*बिजली विभाग की लापरवाही एक ही नाम से दो से तीन कनेक्शन,एक-एक घर आया दस हजार से साठ हजार तक बिल,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : नौडीहा प्रखण्ड मे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आया है नावाटाड़ पंचायत के नीमा ,हरिना,नौडीहा एंव अन्य गाँव मे बिजली उपभोक्ता का एक ही नाम एक ही मिटर नम्बर है पर दो दो उपभोक्ता नम्बर से दो दो बिल एक ही ब्यक्ति को थमा दिया गया, लाभूक को भी जानकारी नहीं है कि उसके नाम पर दो बिजली कनेक्शन है ऐसे ही ग्रामीण शहरी इलाके मे हर घर 10000 (दस हजार) से लेकर 60000 (साठ हजार) तक बिल थमा दिया गया जिसे ग्रामीण हताश है ,तो किन्हीं का बिजली बिल का मुलधन और ब्याज बराबर निकाला है
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 मे बिजली विभाग की ओर से मिटर लगवाया जा रहा था लोगों को कहा जा रहा था की जो कनेक्शन धारी है या नहीं है सब घर मिटर लगाने का आदेश प्राप्त है यह कह कर सभी के घर से आधार कार्ड लेकर मिटर लगा दिया जब की जो पहले से थे उन्होंने आधार कार्ड के साथ बिजली बिल भी दिया इसके बावजूद भी दो दो मोटी बिल थमा दिया गया इस मुद्दे को स्थानीय लोगों ने सांसद बीडी राम तक आवाज उठाया था इसपर सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारी के लापरवाही का कारण बता कर जल्द ही समाधान कराने की बात की थी पर अबतक समाधान नहीं होने से जनता हताश निराश हैं
Comments
Post a Comment