Posts

Showing posts from September, 2022

दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: दुर्गा पूजा पर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर नौडीहा थाना परिसर में थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव के अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शामिल रहें। बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने दुर्गा पूजा पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा की दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए आप सभी गणमान्य लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर विशेष नजर रहेगी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है, अफवाह फैलाने वाले की सूचना ग्रामीण प्रशासन को तत्काल दे, प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पूजा कमेटी के लोगों से असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा। वहीं थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने कहा की दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कमेटी को अश्लील गानों पर विशेष ध्यान रखना होगा। अ...

करोड़ों रुपये का डिग्री कालेज बनकर दो साल से तैयार,शिक्षा प्रारंभ हेतु राज्यपाल से मिले पूर्व विधायक

Image
पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर ने माननीय राज्यपाल, झारखंड से मुलाकात कर छत्तरपुर डिग्री महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने हेतु लिखित आग्रह किया । माननीय राज्यपाल जी को बताया कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय अंतर्गत पलामू में तीन ही अंगीभूत महाविद्यालय हैं, यह तीनों महाविद्यालय डाल्टनगंज में ही स्थापित है। उच्च शिक्षण संस्थान के अभाव के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं । विदित है कि राधा कृष्ण किशोर ने प्रश्न के माध्यम से छत्तरपुर में महाविद्यालय की स्थापना के लिए विधानसभा में तत्कालीन सरकार से मांग की थी। उन्होंने माननीय राज्यपाल जी को बताया कि 15 •77 करोड़ रुपए की लागत से छत्तरपुर डिग्री महाविद्यालय का भवन 2 वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार है। परंतु अभी तक शिक्षण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि अतिशीघ्र शिक्षण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश सचिव, उच्च शिक्षा को देने का कष्ट करेंगे। माननीय राज्यपाल जी ने शिक्षण कार्य प्रारंभ करने हेतु अपने प्रधान सचिव को आवश्यक निर्देश दिया।

व्रजपात से राज मिस्त्री एंव दो बकरी एक गाय की मौत, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: आज शाम तीन बजे झमाझम बारिश के साथ दो तीन जगह व्रजपात से क्षेत्र में मातम छा गया, नीमा निवासी रामकेवल विश्वकर्मा चोरण्डा मे राज मिस्त्री  का काम कर रहे थे इस दौरान व्रजपात से मौत हो गया जिसकी सुचना मिलते ही मुखिया पति सह समाजसेवी आलोक यादव ,समाजसेवी मुन्ना सिंह परिवार वालो को संत्वाना दी थाना में पहुंच कर कागजी करवाई मे सहयोग कर मदद का भरोसा दिया।  बिशनपुर पंचायत के मंजुराही में दो बकरी एक गाय दिनेश चौधरी के बज्रपात गिरने से घटनास्थल पर मौत। वही चरवाहा दिनेश यादव घायल हो गए

नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में बड़े धूमधाम से कलश यात्रा निकाला गया जिसमें श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़

Image
नौडीहा बाजार: आज दिनांक 26/9/ 2022 दिन सोमवार को शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम लक्ष्मीपुर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें  251 सनातनी श्रद्धालुओं ने  कलश  लेकर देवी मंडप लक्ष्मीपुर से प्रस्थान करके सोरहर मोरहर  तट पर मंत्रों उच्चारण एवं पूजा पाठ के साथ  कलश में जल भरते हुए  ग्राम नाशो रजहा, केंदुआडीह मेदनीपुर से होते हुए पुनः देवी मंडप लछमीपुर के प्रांगण में सभी कलश को स्थापित किया गया। इस मौके पर  मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर सांसद प्रतिनिधि  श्री अशोक सोनी जी, गुलाबझरी निवासी श्री छोटेलाल सिंह, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा प्रसाद सिंह जी उपाध्यक्ष शंभू शर्मा जी सचिव प्रदीप कुमार चंद्रवंशी जी सदस्य  सोनू कुमार सिंह शशि कुमार रोहित कुमार रणजीत सिंह जोगिंदर सिंह निरंजन सिंह रवि कुमार प्रफुल्ल सिंह अमरजीत सिंह दिलीप सिंह बसंत सिंह सुनील सिंह भोली सिंह दीपक कुमार विकी कुमार एवं सभी कमिटी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे। मौके पर ...

शारदीय नवरात्र पर निकाली गई कलश यात्रा, भक्तीमय हुआ माहौल, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मुख्य बाजार मंदिर परिसर से सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए महिप्ता दूमूहान नदी पर पहुंचे जहाँ वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ जल उठाया गया,फिर या देवी सर्व भूतेषू मातृ रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: आदि मंत्रों के साथ मां शैलपुत्री देवी की पूजा आरंभ हुई। इसको लेकर इलाके के सभी मंदिरों में भक्तिमय माहौल बना रहा। भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर दुर्गा मां की आराधना की इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अमरेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष आलोक यादव, मुना सिंह सचिव रामजी प्रसाद, उपसचिव प्रेम कुमार,किशोर विश्वकर्मा, कोशाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद, उपकोशाध्यक्ष अभिषेक कुमार, संयोजक राजु प्रसाद, सहसंयोजक मनोज प्रसाद , मुख्य यजमान मनोज शौंडीक , संरक्षक मनोज गुप्ता, बाबु, छोटू, जनक, धर्मेन्द्र, लालगुडु,राजू, मंटु गुप्ता,अशोक गुप्ता,गटू सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे

प्रखण्ड सभागार मे सभी विभागों के साथ विडीयो ने की समिक्षा बैठक की ,लम्बीत कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश

Image
नौडीहा बाजार : प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के अध्यक्षता में सभी विभागों के कर्मचारी ,सभी पंचायत के मुखिया के साथ पंचायत में चल रहे योजना पर समीक्षा बैठक की इस दौरान निम्न मुद्दों पर चर्चा की पंचायतवार पाँच योजना,पोटो हो खेल योजना 15 नवंबर तक शत प्रतिशत पुरा करना,प्रधानमंत्री आवास योजना 90% जल्द से जल्द पुरा करना,मानव दिवस का सृजन ज्यादा से ज्यादा करना , बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना का पूर्ण करना, पीएम किसानों को इ केवाईसी करवाना सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही जल्द से सभी योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया गया अगर काम मे लापरवाही पाया गया तो करवाई करने की बात की गई इस मौके पर सभी विभागों के कर्मचारी व मुखिया ,स्वयंसेवक लोग उपस्थित थे

क्रूरता पूर्वक ले जा रहे 19 पशुओं को छतरपुर पुलिस ने किया जप्त, छतरपुर

Image
छतरपुर पुलिस ने शुक्रवार को क्रूरता पूर्वक पिकअप से ले जा रहे 19 पशुओं को जपत किया है। जिसकी जानकारी देते हुए छतरपुर थाना के अधिकारियों ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर छतरपुर थाना पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एनएच 98 शिव शक्ति होटल के पास डाल्टेनगंज की तरफ से आ रही अवैध गोवंशीय पशु को क्रूरता पूर्वक तस्करी कर ले जा रहे हैं। तीन पिकअप वाहन संख्या जेएच03 एबी 7502, जेएच 03 एडी 7870 और जेएच03 एसी 2584 एवं उस पर लदे पशुओं को बरामद एवं जपत किया गया। पिकअप पर सवार चार व्यक्ति 1.छोटू कुमार पिता बालकरण भुइयाँ ग्राम करचा थाना नावा बाजार,2. मुख्तार अंसारी पिता कमरू अंसारी ग्राम सैदपुर थाना पाटन,3. आशिक अंसारी पिता स्वर्गीय गुलाम हुसैन अंसारी ग्राम सैदपुर थाना पाटन,4. पवन कुमार पासवान पिता अनिल पासवान ग्राम हरैया जिला गढ़वा गिरफ्तार किया गया। छतरपुर थाना कांड संख्या 196/2022 धारा 414/34 भारतीय दंड विधान, 11(a)(d)(e)(h)(k) पशु क्रूरता प्रतिषेध अधिनियम 1960, 3/4/5/12/ 13  झारखंड गोवंशीय पशु हत्या  प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं 45/48/50/52/54/56 पशु परिव...

दुर्गा पूजा मनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक,छतरपुर

Image
छतरपुर अनुमंडल कार्यालय ने शुक्रवार को दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने की। बैठक पूजा मनाने को लेकर कई निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा में सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिससे किसी तरह की कोई अफवाह या गलत बात ना फैले और शांति का मौहाल बना रहे। सभी पूजा समितियों को पूजा का थीम देना होगा। जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि पूजा के दौरान सभी पंडालों का भ्रमण करेंगे और अगले हफ्ते अपने अपने क्षेत्र के पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक करेंगे। उक्त बैठक में छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार,नौडीहा बाजार बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश कुमार, पिपरा बीडीओ अनिता केरकेट्टा, छत्तरपुर सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी, छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार, पिपरा थाना प्रभारी सूरज चेल, हरिहरगंज थाना प्रभारी समेत कई...

पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी का शुभारंभ ,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: मुख्य सड़क गुनगुन मोबाइल शोप के बगल मे पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी केंद्र खोला गया सबसे पहले विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना की गई इसके बाद समाजसेवी आलोक यादव ने फिता काटकर इसका शुभारंभ किया सीएसपी संचालक बिपिन कुमार ने कहा कि एक बार मे दस हजार रुपये का निकासी हो सकेगा तो वहीं समाजसेवी आलोक यादव ने कहा कि बैंक मुख्य बाजार से लगभग 200 मीटर हे जिसे काफी परेशानी होता है इस मौके पर वार्ड सदस्य अमीत मिश्रा ,मुना भगत,रवी प्रजापति ,नंद कुमार यादव,रंजीत गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे

शराब की धूत में पति ने की पत्नी की हत्या ,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा प्रखंड के पंचायत खैरादोहर के अंतर्गत ग्राम जवाड के जनेश्वर भुइयां ने 35 वर्षीय पत्नी अनीता देवी को शराब के धुत में लाठी-डंडे से पीटकर किया पत्नी की हत्या.. सूचना मिलते ही नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर भेजा दिया गया  नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने बताया कि पति पत्नी की आपसी विवाद चल रहा था और दोनों नशे के धूत में थे बुधवार को लगभग पाच बजे हत्या हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का और खुलासा हो सकता है

दुर्गा पूजा को लेकर नये कमेटी गठित,नीमा नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: नावाटाड़ पंचायत के नीमा मे दुर्गा पूजा को लेकर राजु यादव के नेतृत्व पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में बैठक की गई जिसमें नये कमेटी के तौर पर सर्व सम्मति से अध्यक्ष संतोष पाठक उपाध्यक्ष चंद्रभूषण गुप्ता, सचिव अरुण प्रकाश ,कोषाध्यक्ष अनिश पाठक ,उपकोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता मिडिया प्रभारी शिव शंकर पाण्डेय यजमान अशोक प्रजापति को बनाया गया है साथ ही कार्यक्रम पर विचार विमर्श हेतू  चार या पाँच अक्टूबर को बैठक करके निणर्य लेना एंव मीडिया प्रभारी के द्वारा जुलूस और कार्यक्रम का अनुमति लेना है इस दौरान बृजमोहन पासवान,नंद यादव,राजू यादव,विपिन प्रजापति, धनजंय पाठक, ओमप्रकाश प्रजापति, निरज मिश्रा, अनुज मिश्रा, अमित मिश्रा,प्रभात पाठक, उपेंद्र यादव,प्रभय, धंनजय अनिल सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे

दुर्गा पूजा को लेकर नये कमेटी गठित लक्ष्मीपुर ,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : आज दुर्गा पूजा को लेकर   लक्ष्मीपुर मे ग्रामीणों ने बैठक किया जिसमें सर्व सहमति से  पूजा समिति के अध्यक्ष  कृष्णा सिंह कोषाध्यक्ष शम्भु शर्मा  सचिव प्रदीप कुमार चंद्रवंशी ,उपकोषाध्यक्ष मंदीप सिंह सहित बीस सदस्यीय टीम का गठीत किया गया इस मौके पर काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे

आगनबाड़ी सेविका का मानदेय स्थगित करने के लिए मुखिया ने प्रखण्ड कार्यालय में दिया आवेदन,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर मुखिया हेवंती देवी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी सेविका शकुंतला देवी एवं सहायिका निर्मला देवी का मानदेय स्थगित करने  का अनुशंसा प्रखंड विकास पदाधिकारी नौडीहा बाजार से लिखित रूप में की ।यह कार्रवाई शिक्षा के अधिकार अधिनियम अनुसार बच्चों को शिक्षा से वंचित करने एवं खाद सुरक्षा अधिनियम के अनुसार बच्चों को भोजन से वंचित करने के आरोप में  माननीय मुखिया ने की। वार्ड सदस्य हरिओम रजक की अगुवाई में  मुखिया एवं ग्रामीणों का लिखित आवेदन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में सौपा गया ,मौके पर पंचायत  सदस्य प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य राजदेव साव, सहित संतन माली, सत्येंद्र चंद्रवंशी, दीप नारायण साव,अरूण कुमार उपस्थित रहे।

दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने अमरेश श्रीवास्तव, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार मे पूजा समिति पुराना कमेटी भंग करके नये नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति का  गठन किया गया जिसमें सभी स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए बैठक मे सर्वसमिति से सांसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव को पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया, उपाध्यक्ष मुना सिंह उपाध्यक्ष आलोक यादव, सचिव रामजी प्रसाद, उपसचिव प्रेम कुमार,किशोर विश्वकर्मा, कोशाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद, उपकोशाध्यक्ष अभिषेक कुमार, संयोजक राजु प्रसाद, सहसंयोजक मनोज प्रसाद , मुख्य यजमान मनोज शौंडीक , संरक्षक मनोज गुप्ता तथा बीस निगरानी सदस्य बनाए गए इस मौके पर बाबु, छोटू, जनक, धर्मेन्द्र, लालगुडु,राजू, मंटु गुप्ता, अन्य लेखापति अशोक गुप्ता,गटू सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे

अंधविश्वास की इस जाल में गरीब एवं अशिक्षित लोगों पर ईसाई धर्म प्रचारक हावी,नौडीहा बाजार

Image
निदेशक समर्पण ट्रस्ट संतोष सिंह नौडीहा बाजार के पंचायत लक्ष्मीपुर के गुलाबझरी गांव के कुछ गरीब परिवारों के धर्मांतरण करने संबंधी जानकारी होने पर समाजेवी संतोष सिंह प्रभावित परिवारों से मिला। इन परिवारों के द्वारा बताया गया की यीशु के सत्संग में हम लोग को जाने से बीमारी ठीक हो गई है, इससे पहले भूत प्रेत से हम लोग परेशान रहते थे हम लोग ही नहीं प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोग इसमें जुड़े हुए हैं। सभी लोगों ने यही बात बताई......... मुझे ऐसा लगा कि गरीब भोले-भाले लोगों को ईसाई मिशनरियों के धर्म प्रचारकों ने इनका माइंड वास इस तरह से कर दिए हैं कि हमारी एवं पुरानी सनातन धर्म की बात सुनने को तैयार ही नहीं है। ये लोग धर्मांतरण के षड्यंत्र के शिकार बनते जा रहे हैं या कहे बन चूके है।   अंधविश्वास की इस जाल में गरीब एवं अशिक्षित लोगों को ईसाई धर्म प्रचारक दिन प्रतिदिन फसाते जा रहे हैं जब मैं अपने प्रखंड के और  कुछ क्षेत्रों के गणमान्य लोगों से बात किया तो पता चला कि यह धर्मांतरण का कार्य प्रखंड के विभिन्न गांव में किया जा रहा है। यह बहुत ही संवेदनशील घटना है क्योंकि भूत प्रेत ...