दुर्गा पूजा को लेकर नये कमेटी गठित,नीमा नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: नावाटाड़ पंचायत के नीमा मे दुर्गा पूजा को लेकर राजु यादव के नेतृत्व पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में बैठक की गई जिसमें नये कमेटी के तौर पर सर्व सम्मति से अध्यक्ष संतोष पाठक उपाध्यक्ष चंद्रभूषण गुप्ता, सचिव अरुण प्रकाश ,कोषाध्यक्ष अनिश पाठक ,उपकोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता मिडिया प्रभारी शिव शंकर पाण्डेय यजमान अशोक प्रजापति को बनाया गया है साथ ही कार्यक्रम पर विचार विमर्श हेतू  चार या पाँच अक्टूबर को बैठक करके निणर्य लेना एंव मीडिया प्रभारी के द्वारा जुलूस और कार्यक्रम का अनुमति लेना है इस दौरान बृजमोहन पासवान,नंद यादव,राजू यादव,विपिन प्रजापति, धनजंय पाठक, ओमप्रकाश प्रजापति, निरज मिश्रा, अनुज मिश्रा, अमित मिश्रा,प्रभात पाठक, उपेंद्र यादव,प्रभय, धंनजय अनिल सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत