अंधविश्वास की इस जाल में गरीब एवं अशिक्षित लोगों पर ईसाई धर्म प्रचारक हावी,नौडीहा बाजार
निदेशक समर्पण ट्रस्ट संतोष सिंह
नौडीहा बाजार के पंचायत लक्ष्मीपुर के गुलाबझरी गांव के कुछ गरीब परिवारों के धर्मांतरण करने संबंधी जानकारी होने पर समाजेवी संतोष सिंह प्रभावित परिवारों से मिला। इन परिवारों के द्वारा बताया गया की यीशु के सत्संग में हम लोग को जाने से बीमारी ठीक हो गई है, इससे पहले भूत प्रेत से हम लोग परेशान रहते थे हम लोग ही नहीं प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोग इसमें जुड़े हुए हैं। सभी लोगों ने यही बात बताई......... मुझे ऐसा लगा कि गरीब भोले-भाले लोगों को ईसाई मिशनरियों के धर्म प्रचारकों ने इनका माइंड वास इस तरह से कर दिए हैं कि हमारी एवं पुरानी सनातन धर्म की बात सुनने को तैयार ही नहीं है। ये लोग धर्मांतरण के षड्यंत्र के शिकार बनते जा रहे हैं या कहे बन चूके है।
अंधविश्वास की इस जाल में गरीब एवं अशिक्षित लोगों को ईसाई धर्म प्रचारक दिन प्रतिदिन फसाते जा रहे हैं जब मैं अपने प्रखंड के और कुछ क्षेत्रों के गणमान्य लोगों से बात किया तो पता चला कि यह धर्मांतरण का कार्य प्रखंड के विभिन्न गांव में किया जा रहा है। यह बहुत ही संवेदनशील घटना है क्योंकि भूत प्रेत से मुक्ति दिलाने के नाम पर धर्मांतरण कराना क्या उचित है? अंधविश्वास की आड़ में इस तरह का धर्मांतरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त योग नहीं है।
प्रभावित परिवारों से बात करने के क्रम में कुछ लीडर लोगों का नाम एवं नंबर प्राप्त हुई है। प्रभावित व्यक्तियों का मैं नाम नहीं लिख रहा हूं क्योंकि इनके साथ कोई भेदभाव ना करें। मैं जिले एवं प्रखंड के तमाम वरीय पदाधिकारी गण,वरीय प्रतिनिधि गण, बजरंग दल के सदस्यों एवं समाज के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओं से आग्रह करता हूं कि अंधविश्वास की आड़ में ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा की जा रही धर्मांतरण पर शीघ्र रोक लगाने में आगे आए और सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। बिना अनुमति के प्रखंड के किसी गांव में धर्म प्रचारक को प्रचार करने पर रोक लगाई जाए। भूत- प्रेत पिचास, डायन ओझा गुनी जैसे अंधविश्वासी कार्यक्रमों पर सख्त कदम उठाई जाए
Comments
Post a Comment