क्रूरता पूर्वक ले जा रहे 19 पशुओं को छतरपुर पुलिस ने किया जप्त, छतरपुर
छतरपुर पुलिस ने शुक्रवार को क्रूरता पूर्वक पिकअप से ले जा रहे 19 पशुओं को जपत किया है। जिसकी जानकारी देते हुए छतरपुर थाना के अधिकारियों ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर छतरपुर थाना पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एनएच 98 शिव शक्ति होटल के पास डाल्टेनगंज की तरफ से आ रही अवैध गोवंशीय पशु को क्रूरता पूर्वक तस्करी कर ले जा रहे हैं। तीन पिकअप वाहन संख्या जेएच03 एबी 7502, जेएच 03 एडी 7870 और जेएच03 एसी 2584 एवं उस पर लदे पशुओं को बरामद एवं जपत किया गया। पिकअप पर सवार चार व्यक्ति 1.छोटू कुमार पिता बालकरण भुइयाँ ग्राम करचा थाना नावा बाजार,2. मुख्तार अंसारी पिता कमरू अंसारी ग्राम सैदपुर थाना पाटन,3. आशिक अंसारी पिता स्वर्गीय गुलाम हुसैन अंसारी ग्राम सैदपुर थाना पाटन,4. पवन कुमार पासवान पिता अनिल पासवान ग्राम हरैया जिला गढ़वा गिरफ्तार किया गया।
छतरपुर थाना कांड संख्या 196/2022 धारा 414/34 भारतीय दंड विधान, 11(a)(d)(e)(h)(k) पशु क्रूरता प्रतिषेध अधिनियम 1960, 3/4/5/12/ 13 झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005 एवं 45/48/50/52/54/56 पशु परिवहन के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है तथा इस कार्य में शामिल अन्य व्यक्तियों के गिरफ्तारी के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।
इस छापेमारी दल में छतरपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रियरंजन कुमार, अशोक कुमार महतो, रीतलाल यादव एवं छतरपुर थाना सेट दो सशस्त्र बल एवं रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
Comments
Post a Comment