आगनबाड़ी सेविका का मानदेय स्थगित करने के लिए मुखिया ने प्रखण्ड कार्यालय में दिया आवेदन,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार :ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर मुखिया हेवंती देवी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी सेविका शकुंतला देवी एवं सहायिका निर्मला देवी का मानदेय स्थगित करने  का अनुशंसा प्रखंड विकास पदाधिकारी नौडीहा बाजार से लिखित रूप में की ।यह कार्रवाई शिक्षा के अधिकार अधिनियम अनुसार बच्चों को शिक्षा से वंचित करने एवं खाद सुरक्षा अधिनियम के अनुसार बच्चों को भोजन से वंचित करने के आरोप में  माननीय मुखिया ने की। वार्ड सदस्य हरिओम रजक की अगुवाई में  मुखिया एवं ग्रामीणों का लिखित आवेदन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में सौपा गया ,मौके पर पंचायत  सदस्य प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य राजदेव साव, सहित संतन माली, सत्येंद्र चंद्रवंशी, दीप नारायण साव,अरूण कुमार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत