नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में बड़े धूमधाम से कलश यात्रा निकाला गया जिसमें श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़

नौडीहा बाजार: आज दिनांक 26/9/ 2022 दिन सोमवार को शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम लक्ष्मीपुर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें  251 सनातनी श्रद्धालुओं ने  कलश  लेकर देवी मंडप लक्ष्मीपुर से प्रस्थान करके सोरहर मोरहर  तट पर मंत्रों उच्चारण एवं पूजा पाठ के साथ  कलश में जल भरते हुए  ग्राम नाशो रजहा, केंदुआडीह मेदनीपुर से होते हुए पुनः देवी मंडप लछमीपुर के प्रांगण में सभी कलश को स्थापित किया गया। इस मौके पर  मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर सांसद प्रतिनिधि  श्री अशोक सोनी जी, गुलाबझरी निवासी श्री छोटेलाल सिंह, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा प्रसाद सिंह जी उपाध्यक्ष शंभू शर्मा जी सचिव प्रदीप कुमार चंद्रवंशी जी सदस्य  सोनू कुमार सिंह शशि कुमार रोहित कुमार रणजीत सिंह जोगिंदर सिंह निरंजन सिंह रवि कुमार प्रफुल्ल सिंह अमरजीत सिंह दिलीप सिंह बसंत सिंह सुनील सिंह भोली सिंह दीपक कुमार विकी कुमार एवं सभी कमिटी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर फीता काटकर यात्रा को शुभारंभ करवाया तथा उन्होंने कहां की ग्रामीण क्षेत्र में इस इस तरह के कलश यात्रा का भव्य आयोजन  होना बहुत गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने कमेटी को इस मौके पर आमंत्रित करने हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया एवं सभी कलस धारण किए हुए श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीया।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत