दुर्गा पूजा मनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक,छतरपुर

छतरपुर अनुमंडल कार्यालय ने शुक्रवार को दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने की। बैठक पूजा मनाने को लेकर कई निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा में सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। जिससे किसी तरह की कोई अफवाह या गलत बात ना फैले और शांति का मौहाल बना रहे। सभी पूजा समितियों को पूजा का थीम देना होगा। जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि पूजा के दौरान सभी पंडालों का भ्रमण करेंगे और अगले हफ्ते अपने अपने क्षेत्र के पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक करेंगे।

उक्त बैठक में छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार,नौडीहा बाजार बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश कुमार, पिपरा बीडीओ अनिता केरकेट्टा, छत्तरपुर सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी, छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार, पिपरा थाना प्रभारी सूरज चेल, हरिहरगंज थाना प्रभारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार