करोड़ों रुपये का डिग्री कालेज बनकर दो साल से तैयार,शिक्षा प्रारंभ हेतु राज्यपाल से मिले पूर्व विधायक
पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर ने माननीय राज्यपाल, झारखंड से मुलाकात कर छत्तरपुर डिग्री महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने हेतु लिखित आग्रह किया । माननीय राज्यपाल जी को बताया कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय अंतर्गत पलामू में तीन ही अंगीभूत महाविद्यालय हैं, यह तीनों महाविद्यालय डाल्टनगंज में ही स्थापित है। उच्च शिक्षण संस्थान के अभाव के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं । विदित है कि राधा कृष्ण किशोर ने प्रश्न के माध्यम से छत्तरपुर में महाविद्यालय की स्थापना के लिए विधानसभा में तत्कालीन सरकार से मांग की थी। उन्होंने माननीय राज्यपाल जी को बताया कि 15 •77 करोड़ रुपए की लागत से छत्तरपुर डिग्री महाविद्यालय का भवन 2 वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार है। परंतु अभी तक शिक्षण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि अतिशीघ्र शिक्षण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश सचिव, उच्च शिक्षा को देने का कष्ट करेंगे। माननीय राज्यपाल जी ने शिक्षण कार्य प्रारंभ करने हेतु अपने प्रधान सचिव को आवश्यक निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment