व्रजपात से राज मिस्त्री एंव दो बकरी एक गाय की मौत, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: आज शाम तीन बजे झमाझम बारिश के साथ दो तीन जगह व्रजपात से क्षेत्र में मातम छा गया, नीमा निवासी रामकेवल विश्वकर्मा चोरण्डा मे राज मिस्त्री का काम कर रहे थे इस दौरान व्रजपात से मौत हो गया जिसकी सुचना मिलते ही मुखिया पति सह समाजसेवी आलोक यादव ,समाजसेवी मुन्ना सिंह परिवार वालो को संत्वाना दी थाना में पहुंच कर कागजी करवाई मे सहयोग कर मदद का भरोसा दिया। बिशनपुर पंचायत के मंजुराही में दो बकरी एक गाय दिनेश चौधरी के बज्रपात गिरने से घटनास्थल पर मौत। वही चरवाहा दिनेश यादव घायल हो गए
Comments
Post a Comment