Posts

Showing posts from October, 2020

प्रशासनिक अधिकारियों व जवानों ने ली एकता व सुरक्षा की शपथ

Image
नौडिहा बाजार ,हरिहरगंज ,पीपरा। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर नौडिहा बाजार,हरिहरगंज व पीपरा पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय एकता दिवस को आयोजन के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार व नौडिहा थाना प्रभारी कुदुस अंसारी व पिपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम की अध्यक्षता में  थाना परिसर मे पुलिस अधिकारियों व जवानों को शपथ दिलाया गया। पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए शपथ लिया। कहा कि ''मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं।जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश के आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल...

ट्रक के धक्के से दो सगी बहनों की मौत,पड़वा

Image
पड़वा से राजीव तिवारी की रिपोर्ट  पंडवा (पलामू )एनएच 75 औरंगाबाद मेदिनीनगर मुख्य  पथ  पर पंडवा बाजार में मोटरसाइकिल सवार लगभग 18  वर्षीय बेबी कुमारी व बड़ी बहन प्रमिला देवी की मौत ट्रक के धक्के हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा डंडई निवासी  प्रमोद राम अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ पंडवा बाजार अवस्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक मेंआ रहा था रास्ते में नावा बाजार प्रखंड अवस्थित चेचरीया अपने ससुराल से अपनी साली बेबी कुमारी को भी साथ ले लिया प्रमोद जैसे ही उत्कर्ष बैंक के समीप पहुंच अपनी गाड़ी को खड़ा कर रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक के धक्के से घटनास्थल पर ही उसकी साली बेबी कुमारी की मौत हो गई घटना की जानकारी सुन पंडवा थाना प्रभारी श्याम लाल हंसदा सदल बल घटनास्थल पर पहुंच  प्रमिला देवी व  घायलों को बेहतर इलाज के लिए  मेदनी राय मेडिकल कॉलेज  मेदनीनगर भेजा जहां इलाज के क्रम में  प्रमिला देवी की भी मौत हो गई थाना प्रभारी ने बताया कि  घटना में शामिल ट्रक व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है

कोरोना को लेकर सतर्क और गंभीर होने की आवश्यकता, जनमानस को जागरूक करना मीडिया का कर्तव्यः उपायुक्त

Image
पलामू के लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क और गंभीर होने की आवश्यकता है। त्योहारी मौसम में भीड़-भाड़ होने की संभावना रहती है। इस दौरान संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना की रोकथाम व संक्रमण से बचाव के लिए जनजारूकता जरूरी है। इसमें मीडिया की अहम भूमिका है। मीडिया प्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है कि वे लोगों को इस संबंध में जागरूक करें, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। यह बातें पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कही। वे आज *कोविड-19 उचित व्यवहार कैंपेन के तहत आयोजित मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला* में बोल रहे थे। कार्यशाला का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पलामू एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में  समाहरणालय के ब्लॉक-ए सभागार में किया गया। उपायुक्त श्री शशि रंजन ने  मीडियाकर्मियों को खुद ज्यादा सावधान एवं सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें और ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है।उन्होंने इसके लिए मास्क लगाए रहने, मास्क का प्रबंधन सही...

तेंदुआ पीपरा गांव में देवी मंदिर नवनिर्माण को लेकर समाजसेवी अरविंद सिंह के नेतृत्व में शोभा यात्रा व भूमि पूजन किया गया

Image
पीपरा प्रखंड के तेंदूई पंचायत अंतर्गत नौडीहा उर्फ तेंदुआ पीपरा गांव में  सार्वजनिक देवी मंदिर निर्माण के बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह के द्वारा पूजा-अर्चना व विधि विधान से भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्य नारियल फोड़कर किया गया। इसके पहले अरविंद सिंह के नेतृत्व में गाजे-बाजे व जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा तेनूडीह, कोदवरिया, सकलदीपा आदि गांव का भ्रमण कर पुनः देवी मंडप स्थित प्रस्तावित स्थल पर जाकर ध्वजारोहण किया गया। देवी मंदिर का निर्माण हो जाने पर माता के भक्त, माताये, बहने सहित श्रद्धालु गांव में ही पूजा-पाठ कर सकेंगे गांव के आसपास मंदिर न होने के कारण दूर दराज तक पूजा करने के लिए जाना पड़ता था। जानकारी के लिए आपको बता दूं कि ग्रामीणों की मांग पर समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह ने अपने निजी खर्च से मंदिर का निर्माण का भूमि पूजन कर लोगों की मांग पूरा किया है। मंदिर भूमि पूजन हो जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है। लोगों ने इस कार्य के लिए अरविंद सिंह के प्र...

खुले मां के पट श्रद्धालु बारी बारी से कर रहे दर्शन सरकारी निर्देशों का रखा जा रहा पूरा ख्याल,पड़वा

Image
पड़वा से राजिव तिवारी पंडवा( पलामू) पंडवा प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में वेलवरण पूजा के साथ ही मां दुर्गे की प्रतिमा के पट खुल गए। पट खुलते ही दर्शन को ले पंडालों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। इधर सामुदायिक ग्राम विकास समिति मवि पंडवा, व्यवसायिक संघ हनुमानगढ़ी पंडवा, सार्वजनिक पूजा समिति नवयुवक संघ कजरी का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी पूजा पंडाल निर्माण को ले काफी उत्साह देखा गया। इधर कई पूजा समितियों द्वारा शुक्रवार सप्तमी को कलश यात्रा मुख्य जजमान व पुरोहित  सहित दस लोगों ने निकाली।  व्यवसायिक संघ पंडवा, सामुदायिक पूजा समिति कजरी, नवयुवक संघ मुरमा, कोकरसा, लामिपतरा, झरी, टाडपतरा, बासु, कठौतिया, सिक्का दुर्गापूजा समितियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार व भक्ति गीतों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। दूसरी तरफ कजरी पूजा समिति के अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा गांव का भ्रमण करते हुए त्रिवेणी संगम तट से जल भरा गया व माता को स्थापित किया गया।सभी कार्यक्रम में सरकार...

थाना परिसर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस,नौडिहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार:अपने कर्तव्य की बलि बेदी पर अपने प्राणों तक को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी कड़ी में नौडिहा थानाा परिसर मे बुुुधवार को स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्‍मृति दिवस के आयोजन के साथ ही परिसर में पुलिस झंडा दिवस भी मनाया गया यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद में मनाया जाता है, जो अपनी ड्यूटी बडी निष्ठा के साथ करते हुये शहीद हो जाते हैं। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधिकारियों व पुलिस ने शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया। इस मौके पर थाना प्रभारी कुुुदुुुस अंसारी एवं एसआई शेखर कुमार एएसआई  शोयमल मिलगाडी सहित पुलिस के जवान शामिल थे 

छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, ग्रामीणों से हुए रू-ब-रू

Image
छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता आज छतरपुर के काला पहाड़ पंचायत, गोंठा ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान वे ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए और योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने एक ओर जहां राशन कार्ड सभी को होने की जानकारी ली। वहीं वरीष्ठ नागरिकों से पेंशन मिलने के बारे में पूछा। इसके अलावा जन वितरण प्रणाली के दुकानों से नियमित रूप से प्रतिमाह खाद्यान्न मिलता है या नहीं इसके बारे में भी जाना। इसके अलावा आंगनबाड़ी  द्वारा मिलने वाले लाभ को जाना। स्कूल की स्थिति की भी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संतुष्ट हुए कि सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। जनवितरण प्रणाली दुका से गाइडलाइन के अनुरूप राशन ग्रामीणों को मिलता है। साथ ही पेंशन योजना से भी वरीष्ठ नागरिक अच्छादित हैं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि योजनाओं का लाभ मिलने में किसी तरह की समस्याएं हो तो वे उनके पास शिकायत करें, ताकि योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोताही बरतने वालों को चिन्हित किया जा सके।  उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एहतिया...

छतरपुर डीएसपी ने पिपरा थाना कांड अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की

Image
छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बुधवार को पीपरा थाना में कांड अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दीया। उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सतर्क रहने रहने का निर्देश दीया। इस दौरान थाना में लंबित कई कांडो का समीक्षा पीपरा थाना में अनुसन्धानकर्ताओ के साथ की। अनुसंधान समीक्षा में उपस्थित थाना प्रभारी अभिजीत गौतम, पीएस आई अजय कुमार सिंह ,अभय आनंद, सूरज चैल, ए एस आई विक्रम सिंह , उमेश कुमार महतो, मनोज कुमार झा आदि उपस्थित थे।

कोरोना खत्म नही हुआ, लोग लापरवाही न बरतें: उपायुक्त

Image
उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में उपायुक्त ने जिले में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जगह जगह पर होर्डिंग, लोगों के बीच लीफलेट्स तथा अन्य तरीकों को अपनाने की बात कही। उन्होंने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को कहा कि जिले के सभी ब्लॉक तथा पंचायतों में लोगों को बताएं कि कोरोना खत्म नही हुआ है। इसके लिए ब्लॉक में मौजूद बीपीएम तथा सखी मंडलों की दीदियों का रोल अहम है। उन्हें लोगों तक पहुंच उन्हें जागरूकता सन्देश देने की जरूरत है। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से मास्क, सैनिटाइजर तथा दो गज की दूरी का पालन करके ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग किया जाना है। इसके लिए कल से ही *ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (DC Palamu Page) पर शुरू की जा रही है।* प्रतियोगिता मे भाग ले...

कंटेनर और ट्रक की हुई टक्कर, कंटेनर में रखें करीब एक दर्जन भैंसा व एक ब्यक्ति की मौत,सतबरवा

Image
सतबरवा थाना क्षेत्र के  एनएच 39 पर बकोरिया गांव के जुमराती मियां के  क्रेशर के पास एक स्कॉर्पियो व एक मवेशी लदा कंटेनर के आपसी टक्कर में कंटेनर असंतुलित हो गया जिसमें पीछे से आ रही एक 12 चक्का ट्रक में कंटेनर में धक्का मार दिया जिससे कंटेनर एक पेड़ से टकरा गया जिससे कंटेनर में लदा 6 मवेशी के साथ बीच में सवार एक व्यक्ति का मौत घटनास्थल पर हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मवेशी क़ुदुस अंसारी पिता इदरीश अंसारी ग्राम सधपुर पोस्ट पालहै थाना पाटन तथा टिंकू कुरैशी पिता मुख्तार कुरेशी लोहरदगा निवासी का बताया जा रहा है  अगर सूत्रों की माने तो यह यह मवेशी गंतव्य से चलकर लोहरदगा पहुंचती है वहां से गाड़ी चेंज कर बारुण के लिए रवाना होती है उसके बाद वहां से वाहन चेंज कर कानपुर के लिए रवाना कर दी जाती है सूत्रों का यह भी कहना है कि यह गोरखधंधा वर्षों से चली आ रही है अगर इसकी जांच निष्पक्ष रूप से   की जांच की जाए तो सच्चाई स्वत सामने आती चली जाएगी अब सवाल यह उठता है कि यह गोरखधंधा वर्षों से चली आ रही है तो आखिर यह अब तक कैसे छुपा रहा यह प्रश...

कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कई रोजगार एवं पंचायत सेवकों को लगायी फटकार,पलामू

Image
उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने रविवार को जिले के तरहँसी,पांकी,व पाटन प्रखंड  पहुंचकर मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत किये जा रहे  विकासात्मक योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के क्रम में उप विकास आयुक्त सर्वप्रथम पाटन पहुंचे जहां उन्होंने प्रखंड में मनरेगा,दीदी बाड़ी योजना,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत संचालित  विभिन्न विकास योजनाओं की पंचयात वार समीक्षा की।  *शून्य मानव दिवस सृजन करने वाले  रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को लगायी फटकार*   समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पाया की  पाटन प्रखंड अंतर्गत लोइंगा,महुलिया, एवं पंचकेड़िया पंचायत में आज की तिथि में एक भी मानव दिवस सृजन नहीं हुआ है।इस पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने पंचायतों में अधिक से अधिक योजनाओं को प्रारंभ करते हुए अभियान के दौरान निर्धारित मानव दिवस के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने नावाखास पंचायत क...

सड़क व नाला घटिया निर्माण को लेकर लोगों में भारी आक्रोश,हरिहरगंज

Image
  हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट   हरिहरगंज पलामू । इंफ्राकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद कंस्ट्रक्सन कंपनी द्वारा हरिहरगंज के तेंदुआ से बिहार बॉर्डर तक करीब 21 करोड़ की लागत से बनने वाली चार किलोमीटर एनएच 98 के सड़क चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व नाला निर्माण के दौरान सड़क के किनारे नाला निर्माण सड़क कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने पर शहरवासी सहित ग्रामीणो में अनियमितता,घटिया सड़क निर्माण  लेकर समाजसेवी राजीव रंजन की अगुवाई में लोगों ने विरोध जताया। साथ ही इसकी जानकारी उपायुक्त पलामू को देने की बात कहीं। लोगों का कहना था कि प्राक्कलन के अनुसार व मैप स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वही बगैर नक्शा के नाला निर्माण करने के साथ ही संवेदक और उसके कर्मियों द्वारा विभागीय निर्देश के विरुद्ध कार्य कराया जा रहा है।  साथ ही नाला निर्माण में 10 तथा 12 एमएम की जगह 8 एमएम का सरिया दिया जा रहा है। जबकि ग्राउंड लेवल व पटिया ढलाई में 6 इंच के जगह ...

अनाज से नहीं, बल्कि इस चीज से बनता है,जाने किस तरह से बनता है पढें

Image
साबूदाना एक ऐसी फलाहारी चीज जिससे व्रत में सबसे ज्यादा चीजें बनाई जाती हैं।खिचड़ी, खीर, वड़ा, नमकीन, पापड़ आदि व्रत में खूब पसंद किए जाते हैं. इसे सबसे शुद्ध माना जाता है।भारतीय लोग व्रत में साबूदाने से बनी चीजों का उपयोग 40 के दशक से करते आ रहे हैं। पर क्या आप जानना चाहेंगे कि व्रत में सबसे शुद्ध माना जाने वाला साबूदाना किस चीज से बनता है? इसे बनाने की प्रक्रिया क्या है? क्या यह अनाज से बनता है? साबूदाना (sago) किसी अनाज से नहीं बनता है, बल्कि यह सागो पाम नामक पेड़ के तने के गूदे से बनता है। सागो, ताड़ की तरह का एक पेड़ होता है।ये मूलरूप से पूर्वी अफ्रीका का पौधा है।इस पेड़ का तना मोटा हो जाता है और इसके बीच के हिस्से को पीसकर पाउडर बनाया जाता है। इसके बाद इस पाउडर को छानकर गर्म किया जाता है जिससे दाने बन सकें। साबुदाना के निर्माण के लिए एक ही कच्चा माल है "टैपिओका रूट" जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "कसावा" के रूप में जाना जाता है। कसावा स्टार्च को टैपिओका कहा जाता है। भारत में साबूदाना टैपिओका स्टार्च से बनाया जाता है। Tapioca स्टार...