कंटेनर और ट्रक की हुई टक्कर, कंटेनर में रखें करीब एक दर्जन भैंसा व एक ब्यक्ति की मौत,सतबरवा

सतबरवा थाना क्षेत्र के  एनएच 39 पर बकोरिया गांव के जुमराती मियां के  क्रेशर के पास एक स्कॉर्पियो व एक मवेशी लदा कंटेनर के आपसी टक्कर में कंटेनर असंतुलित हो गया जिसमें पीछे से आ रही एक 12 चक्का ट्रक में कंटेनर में धक्का मार दिया जिससे कंटेनर एक पेड़ से टकरा गया जिससे कंटेनर में लदा 6 मवेशी के साथ बीच में सवार एक व्यक्ति का मौत घटनास्थल पर हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मवेशी क़ुदुस अंसारी पिता इदरीश अंसारी ग्राम सधपुर पोस्ट पालहै थाना पाटन तथा टिंकू कुरैशी पिता मुख्तार कुरेशी लोहरदगा निवासी का बताया जा रहा है  अगर सूत्रों की माने तो यह यह मवेशी गंतव्य से चलकर लोहरदगा पहुंचती है वहां से गाड़ी चेंज कर बारुण के लिए रवाना होती है उसके बाद वहां से वाहन चेंज कर कानपुर के लिए रवाना कर दी जाती है सूत्रों का यह भी कहना है कि यह गोरखधंधा वर्षों से चली आ रही है अगर इसकी जांच निष्पक्ष रूप से   की जांच की जाए तो सच्चाई स्वत सामने आती चली जाएगी अब सवाल यह उठता है कि यह गोरखधंधा वर्षों से चली आ रही है तो आखिर यह अब तक कैसे छुपा रहा यह प्रश्न अपने आप में एक सवाल बन कर रह गया है

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत