कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कई रोजगार एवं पंचायत सेवकों को लगायी फटकार,पलामू

उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने रविवार को जिले के तरहँसी,पांकी,व पाटन प्रखंड  पहुंचकर मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत किये जा रहे  विकासात्मक योजनाओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के क्रम में उप विकास आयुक्त सर्वप्रथम पाटन पहुंचे जहां उन्होंने प्रखंड में मनरेगा,दीदी बाड़ी योजना,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत संचालित  विभिन्न विकास योजनाओं की पंचयात वार समीक्षा की।
 *शून्य मानव दिवस सृजन करने वाले  रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को लगायी फटकार* 
 समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पाया की  पाटन प्रखंड अंतर्गत लोइंगा,महुलिया, एवं पंचकेड़िया पंचायत में आज की तिथि में एक भी मानव दिवस सृजन नहीं हुआ है।इस पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी।
उन्होंने पंचायतों में अधिक से अधिक योजनाओं को प्रारंभ करते हुए अभियान के दौरान निर्धारित मानव दिवस के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने नावाखास पंचायत के ग्राम पोखरिया में चल रहे बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना स्थल का भी निरीक्षण किया।इस दौरान यहां दीदी बाड़ी  योजना का शुभारंभ भी किया गया
निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने टाना भगत के परिवारों से भी मुलाकात की।उन्होंने उनसे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी को टाना भक्तों के  परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने हेतु निर्देशित किया।
*तरहंसी के ग्राम मिसिरपतरा में दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ*
पाटन प्रखंड में निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त तरहंसी पहुंचकर  ग्राम मिसिरपतरा में दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया।उन्होंने तरहंसी में बीडीओ,रोजगार सेवक,पंचायत सेवक,जेएसएलपीएस के प्रखंड  समन्वयक के साथ बैठक कर मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं  का पंचायत वार समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने टरिया,गुरहा, सोनपुरवा, कसमार, मंझौली के ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक को कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।इसी क्रम में डीडीसी ने बिरसा मुंडा बागवानी मिशन के तहत आम बागवानी योजना के स्थल का भी भ्रमण किया।
इसी तरह उन्होंने पांकी में भी प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर  विभिन्न योजनाओं की पंचयातवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत नुरू,सकलदीपा, लोहरसी,सूड़ी,एवं शून्य मानव दिवस सृजन करने वाले अम्बाबर, हुरलोंग, केकरगढ़, पगारखुर्द एवं पांकी पश्चिमी के  रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड के सभी पंचायतों में अधिक से अधिक योजनाओं को प्रारंभ करते हुए अभियान के दौरान निर्धारित मानव दिवस के लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही।
 *डीआरडीए निदेशक ने छतरपुर प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण* 
उप विकास आयुक्त के अलावा रविवार को डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो ने भी छतरपुर प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मड़वा पंचायत में  मनरेगा अंतर्गत संचालित डोभा,एवं मेड़बंदी के स्थल का भौतिक रूप से निरीक्षण किया। इसके साथ ही नौडीहाबाजार प्रखंड के पंचायत नामुदाग में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों के आवास का भी निरीक्षण किया।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार