कोरोना खत्म नही हुआ, लोग लापरवाही न बरतें: उपायुक्त

उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक में उपायुक्त ने जिले में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जगह जगह पर होर्डिंग, लोगों के बीच लीफलेट्स तथा अन्य तरीकों को अपनाने की बात कही। उन्होंने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को कहा कि जिले के सभी ब्लॉक तथा पंचायतों में लोगों को बताएं कि कोरोना खत्म नही हुआ है। इसके लिए ब्लॉक में मौजूद बीपीएम तथा सखी मंडलों की दीदियों का रोल अहम है। उन्हें लोगों तक पहुंच उन्हें जागरूकता सन्देश देने की जरूरत है। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से मास्क, सैनिटाइजर तथा दो गज की दूरी का पालन करके ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग किया जाना है। इसके लिए कल से ही *ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (DC Palamu Page) पर शुरू की जा रही है।* प्रतियोगिता मे भाग लेने को इच्छुक छात्र, छात्रा या अन्य कोई सामान्य व्यक्ति हिंदी अथवा पलामू की स्थानीय बोलियों/ भाषाओं में मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग तथा सामाजिक दूरी के पालन से संबंधित स्व रचित स्लोगन भेज सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन के लिए जिला स्तरीय समिति निर्णय करेगी एवम चयनित स्लोगनों का व्यापक उपयोग लोगों की जागरूकता के लिए किया जाएगा। 
जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने जिले में मौजूद स्लम एरिया में साबुन तथा मास्क का वितरण करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान लगने वाले पंडालों में कोरोना से बचाव का संदेश लगाना अनिवार्य
बैठक में उपायुक्त जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अजय सिंह बड़ाईक, एसडीपीओ सदर संदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उप निदेशक-सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आनंद, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री विमलेश शुक्ला, डीपीएम हेल्थ श्री दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार