खुले मां के पट श्रद्धालु बारी बारी से कर रहे दर्शन सरकारी निर्देशों का रखा जा रहा पूरा ख्याल,पड़वा

पड़वा से राजिव तिवारी
पंडवा( पलामू) पंडवा प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में वेलवरण पूजा के साथ ही मां दुर्गे की प्रतिमा के पट खुल गए। पट खुलते ही दर्शन को ले पंडालों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। इधर सामुदायिक ग्राम विकास समिति मवि पंडवा, व्यवसायिक संघ हनुमानगढ़ी पंडवा, सार्वजनिक पूजा समिति नवयुवक संघ कजरी का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी पूजा पंडाल निर्माण को ले काफी उत्साह देखा गया। इधर कई पूजा समितियों द्वारा शुक्रवार सप्तमी को कलश यात्रा मुख्य जजमान व पुरोहित  सहित दस लोगों ने निकाली।  व्यवसायिक संघ पंडवा, सामुदायिक पूजा समिति कजरी, नवयुवक संघ मुरमा, कोकरसा, लामिपतरा, झरी, टाडपतरा, बासु, कठौतिया, सिक्का दुर्गापूजा समितियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार व भक्ति गीतों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। दूसरी तरफ कजरी पूजा समिति के अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा गांव का भ्रमण करते हुए त्रिवेणी संगम तट से जल भरा गया व माता को स्थापित किया गया।सभी कार्यक्रम में सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों का  पालन किया गया इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह ,धर्मेंद्र पाठक, संतोष कुमार सिंह, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे l

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार