ट्रक के धक्के से दो सगी बहनों की मौत,पड़वा

पड़वा से राजीव तिवारी की रिपोर्ट
 पंडवा (पलामू )एनएच 75 औरंगाबाद मेदिनीनगर मुख्य  पथ  पर पंडवा बाजार में मोटरसाइकिल सवार लगभग 18  वर्षीय बेबी कुमारी व बड़ी बहन प्रमिला देवी की मौत ट्रक के धक्के हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा डंडई निवासी  प्रमोद राम अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ पंडवा बाजार अवस्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक मेंआ रहा था रास्ते में नावा बाजार प्रखंड अवस्थित चेचरीया अपने ससुराल से अपनी साली बेबी कुमारी को भी साथ ले लिया प्रमोद जैसे ही उत्कर्ष बैंक के समीप पहुंच अपनी गाड़ी को खड़ा कर रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक के धक्के से घटनास्थल पर ही उसकी साली बेबी कुमारी की मौत हो गई घटना की जानकारी सुन पंडवा थाना प्रभारी श्याम लाल हंसदा सदल बल घटनास्थल पर पहुंच  प्रमिला देवी व  घायलों को बेहतर इलाज के लिए  मेदनी राय मेडिकल कॉलेज  मेदनीनगर भेजा जहां इलाज के क्रम में  प्रमिला देवी की भी मौत हो गई थाना प्रभारी ने बताया कि  घटना में शामिल ट्रक व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार