सड़क व नाला घटिया निर्माण को लेकर लोगों में भारी आक्रोश,हरिहरगंज

  हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट 
 हरिहरगंज पलामू । इंफ्राकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद कंस्ट्रक्सन कंपनी द्वारा हरिहरगंज के तेंदुआ से बिहार बॉर्डर तक करीब 21 करोड़ की लागत से बनने वाली चार किलोमीटर एनएच 98 के सड़क चौड़ीकरण, मजबूतीकरण व नाला निर्माण के दौरान सड़क के किनारे नाला निर्माण सड़क कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने पर शहरवासी सहित ग्रामीणो में अनियमितता,घटिया सड़क निर्माण  लेकर समाजसेवी राजीव रंजन की अगुवाई में लोगों ने विरोध जताया। साथ ही इसकी जानकारी उपायुक्त पलामू को देने की बात कहीं। लोगों का कहना था कि प्राक्कलन के अनुसार व मैप स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वही बगैर नक्शा के नाला निर्माण करने के साथ ही संवेदक और उसके कर्मियों द्वारा विभागीय निर्देश के विरुद्ध कार्य कराया जा रहा है।  साथ ही नाला निर्माण में 10 तथा 12 एमएम की जगह 8 एमएम का सरिया दिया जा रहा है। जबकि ग्राउंड लेवल व पटिया ढलाई में 6 इंच के जगह 2 इंची ढलाई की जा रही है।वही बालू की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है। जिससे ढलाई के साथ ही टूट रही है। साथ ही सड़क निर्माण कार्य आगे से पिचिंंग किया जा रहा है।और पीछे से सड़क उखड़ रहेे हैं। इससे निर्माण कार्य बेहतर तरीके से नहीं होते देख ग्रामीण उग्र हो गए। वही ग्रामीणों ने कहा कि पर्याप्त जगह रहने के बावजूद सड़क को सकरा बनााया जा रहा है। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में राजीव रंजन, विश्वजीत कुमार, शंभू यादव, कृष्णा साव, गोपाल प्रसाद,दीपक कुमार सहित की लोग शामिल थें।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार