छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, ग्रामीणों से हुए रू-ब-रू

छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता आज छतरपुर के काला पहाड़ पंचायत, गोंठा ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान वे ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए और योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने एक ओर जहां राशन कार्ड सभी को होने की जानकारी ली। वहीं वरीष्ठ नागरिकों से पेंशन मिलने के बारे में पूछा। इसके अलावा जन वितरण प्रणाली के दुकानों से नियमित रूप से प्रतिमाह खाद्यान्न मिलता है या नहीं इसके बारे में भी जाना। इसके अलावा आंगनबाड़ी 
द्वारा मिलने वाले लाभ को जाना। स्कूल की स्थिति की भी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संतुष्ट हुए कि सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। जनवितरण प्रणाली दुका से गाइडलाइन के अनुरूप राशन ग्रामीणों को मिलता है। साथ ही पेंशन योजना से भी वरीष्ठ नागरिक अच्छादित हैं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि योजनाओं का लाभ मिलने में किसी तरह की समस्याएं हो तो वे उनके पास शिकायत करें, ताकि योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोताही बरतने वालों को चिन्हित किया जा सके। 
उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पान करने एवं साबुन-पानी/हैंड सैनेटाइजर से हाथों की सफाई करते रहने तथा स्वच्छता बरतने का सुझाव ग्रामीणों को दिया। साथ ही भीड़ से बचने की सीख दी। उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान भी खास एहतियात बरतने की बातें बताई। 
*============================*

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार