थाना परिसर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस,नौडिहा बाजार

नौडिहा बाजार:अपने कर्तव्य की बलि बेदी पर अपने प्राणों तक को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी कड़ी में नौडिहा थानाा परिसर मे बुुुधवार को स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। स्‍मृति दिवस के आयोजन के साथ ही परिसर में पुलिस झंडा दिवस भी मनाया गया यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद में मनाया जाता है, जो अपनी ड्यूटी बडी निष्ठा के साथ करते हुये शहीद हो जाते हैं। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधिकारियों व पुलिस ने शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया। इस मौके पर थाना प्रभारी कुुुदुुुस अंसारी एवं एसआई शेखर कुमार एएसआई  शोयमल मिलगाडी सहित पुलिस के जवान शामिल थे 

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार