Posts

Showing posts from April, 2023

बीडीसी के बैठक में 4 विभाग के कर्मी रहे गायब, निकला स्पष्टीकरण, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीसी की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी ने की तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने की इस दौरान पूर्व में की गई बीडीसी की बैठक में आए हुए प्रस्ताव पर चर्चा की गई साथ ही कुछ का निष्कर्ष भी निकाला गया, बीडीसी की बैठक के दौरान शिक्षा विभाग पीएचडी विभाग आपूर्ति विभाग वन विभाग पशुपालन सहकारिता तथा बिजली विभाग के कर्मचारी नदारद रहे इस पर वीडियो ने कहा कि संबंधित अनुपस्थित कर्मी पर स्पष्टीकरण निकाला जाएगा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा सहायक अध्यापिका प्रमाणित एवं अनुशासित मानदेय वृद्धि हेतु पंचायत समिति के साथ बैठकर l सतर्कता कमेटी गठन कर इस पर निर्णय लेना था पर फर्जी तरीके से मानदेय वृद्धि हेतु निर्णय लिया गया इस पर विस्तृत चर्चा हुआ , बुधवार एवं शनिवार के दिन 11:00 से शाम 6:00 बजे तक हाईवा परिचालन पूर्णता बंद करने के प्रस्ताव लिया गया बताया गया कि बुधवार और शनिवार के दिन बाजार लगता है और हाईवा परिचालन से जाम की स्थिति बनी रहती है साथी ही सड़क पर पानी छिड़काव करना अनिवार...

*सदर,सतबरवा,नौडीहा बाजार,एवं हुसैनाबाद में 4 अमृत सरोवर योजनाओं की मिली स्वीकृति*

Image
जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को समाहरणालय के ब्लॉक-सी के सभागार में प्रतिमा कुमारी,अध्यक्ष जिला परिषद,पलामू की अध्यक्षता में हुई.सभागार में जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद समेत सभी सदस्य व प्रमुख सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए.सर्वप्रथम बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर चर्चा किया गया.इसके पश्चात विभिन्न विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी.बैठक में खरीफ मौसम में बीज का वितरण उचित मात्रा में एवं ससमय कराने पर बल दिया गया.वहीं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत कुल 90 योजनाओं पर किए गए भुगतान की संपुष्टि प्रदान की गयी.जिला परिषद के आय स्रोत के सृजन में वृद्धि हो,इसके मद्देनजर विभिन्न प्रखंडों में लगभग 500 दुकानों का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया.बैठक में सदर मेदनीनगर, सतबरवा,नौडीहा बाजार,एवं हुसैनाबाद में कुल 4 अमृत सरोवर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी.पेयजल की समस्या को देखते हुए सभी त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा अपने-अपने स्तर से नये पेयजल के स्रोत सृजन कर सकेंगे साथ ही पुराने...

एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव को लेकर किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधि को आपदा से बचाव को लेकर दिया प्रशिक्षण जिसमें प्रशिक्षण देने के लिए 9 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बिहटा सब इंस्पेक्टर आशुतोष वर्मा के टीम ने उपस्थित प्रखंड अंचल कर्मी जनप्रतिनिधियों को बताया कि आपातकाल के दौरान संयम और समझदारी के साथ लोगों का प्राण बचाए जा सकता है इसके लिए उन्होंने कई टिप्स भी बताएं इसके अलावा यदि किसी का एक्सीडेंट हो जाए अथवा किसी कारणवश खून बनने लगे तो किस प्रकार तत्कालिक उपचार से खून का बहाव रोका जा सकता है वहीं वज्रपात, भूकंप, हार्ड अटैक यादी आपदा पर प्राथमिक उपचार एवं बचाव को लेकर भी जानकारी दी इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, कांस्टेबल संदीप ,विजय ,रवि सहित अंचल प्रखंड के सभी कर्मी एवं जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद थे

*मनरेगा अंतर्गत सीएफपी के तहत कार्यरत थेमैटिक एक्सपर्ट का तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*

Image
मनरेगा अंतर्गत सीएफपी के तहत कार्यरत थेमैटिक एक्सपर्ट का जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उप विकास आयुक्त पालमू के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम का का उदघाटन कार्यक्रम में आये अतिथियों ने संयुक्त रूप से दिपप्रज्वलित कर किया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि   क्लस्टर फैसिलिटेशन परियोजना के तहत कार्यरत थेमैटिक एक्सपर्ट द्वारा मनरेगा के क्रियान्वयन में गुणात्मक सहयोग करेंगे। कलस्टर फैसिलिटेशन परियोजना अंतर्गत चयनित प्रखंडों में कई लक्ष्यों की प्राप्ति की जानी है। आई.एन.आर.एम गतिविधियों पर कुल खर्च का 65 प्रतिशत, प्रखंड स्तर पर व्यक्तिगत योजनाओं पर कुल खर्च का 60 प्रतिशत और खेती व संबंधित गतिविधियों पर कुल खर्च का 60 प्रतिशत व्यय किया जाएगा। मनरेगा अंतर्गत बागवानी योजना में पौधों की उत्तरजीविता को 90 प्रतिशत से अधिक रखना, साथ ही सभी एसटी एससी परिवारों को जिला के औसत से कम 10 प्रतिशत ज्यादा कार्य उपलब्ध कराना जैसे कई लक्ष्यों की प्राप्ति की जानी है। उप विकास आयुक्त रवि आनंद में कहा कि सीएफपी परिय...

क्षत्रिय जागृति मंच मनाएगा बाबू बीर कुंवर सिंह का जयंती, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:आज ग्राम मायापुर मे क्षत्रिय जागृति मंच के बैनर तले बैठक संपन्न हुआ जिसका अध्यक्षता प्रमोद सिंह एवं संचालन रौशन सिंह ने किया इस बैठक मुख्य रूप से संगठन बिस्तार एवं कैसे मजबूत हो उस पर विशेष चर्चा किया गया एवं अपने पूर्वज बाबू बीर कुंवर सिंह का जयंती दिनांक 23/4/23 दिन रबिवार समय 9बजे दिन मे नौडीहा बाजार के पिंटू सिंह के आवास पर मनाने के लिए निर्णय लिया गया इसमें लगभग 500 क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे इस बैठक मे भीष्म नारायण सिंह अजय सिंह प्रसीद सिंह संतोष सिंह डाक्टर बीके सिंह चुनु सिंह लखन सिंह मुन्ना सिंह पिंटू सिंह तिलक सिंह उपकार सिंह दिलीप सिंह अनिरुद्ध सिंह , पप्पू सिंह गुड़ु सिंह गोपाल सिंह बर्जेश सिंह जनेश्वर सिंह अविनाश, नीकु , प्रिंस, बाबू, जैशंन , हिमांशु शेखर ,पंचम धीरज सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए

हाईवा ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत , एक घायल

Image
पिपारा पलामू।पिपरा थाना क्षेत्र के विजय तारा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 98 पर बुधवार को हाईवा ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई । वहीं बाइक पर सवार दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । मृतक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के लंगुराहा गोसाईंडीह गांव निवासी जयप्रकाश यादव और घायल की पहचान छतरपुर के ही भरवाडीह गांव निवासी प्रवेश यादव के रूप में हुई है।मृतक और घायल युवक दोनों रिशते में साले और बहनोई बताये जाते हैं । जानकारी के अनुसार एक ही बाइक से दोनों साले और बहनोई हरिहरगंज की ओर से छतरपुर लौट रहे थे । इस दौरान तेज गति से जा रहे हाइवा ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें जयप्रकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल प्रवेश यादव को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं जानकारी के बाद पीपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंच कर हाईवा जेएच 13 एफ- 4104 को जब्त करते हुए शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है।

पुलिस बल पर हमले के १२आरोपी पर एफआईआर दर्ज, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार लालगडा पंचायत  स्थित कुहकुह में थाना प्रभारी अमन कुमार ने अपराधिक षड्यंत्र रच कर मंच पर हमला करना, मशीन चलाने की कोशिश करना पुलिस को भायोंपरत कर जानलेवा हमला करना अपने एवं  सशस्त्र पुलिस बल के ऊपर हमले के एक दर्जन आरोपी पर एफआईआर दर्ज किया है यह हमला माइंस पर उपद्रव करने जा रहे ग्रामीणों को रोकने के बाद पुलिस पर हमला किया गया इस  संबद्ध के मामले में नौडीहा थाना प्रभारी अमन कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य केडी सिंह, वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह और भाकपा के जिला सचिव एवं पार्टी के केन्द्रीय सदस्य रूचिर कुमार तिवारी व स्थानीय ग्रामीण संतोष विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, गनौरी विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राजदेव यादव, राजवीन्द्र यादव ,प्रवेश भुईयां एवं 10-12 अज्ञात महिलाओं पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 323, 307, 427, 120 (B) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है । इसके पूर्व माईंस संचालक कंपनी के मैनेजर सोनू शर्मा द्वारा बीते 14 अप्रैल को उपरोक्त नामजद नेताओं और व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल, जेनरेटर, पीलर...

*नौडीहा बाजार कार्यकम पदधिकारी कृष्ण कांत द्विवेदी को हटाने की माग _* *सहयोगी शिक्षक*

Image
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण कांत द्विवेदी को सहयोगी शिक्षक ने हटाने माग को लेकर प्रमुख रेशमी कुमारी का लिखित आवेदन सौंपकर जांच करते हुए हटाने की मांग कर रहे हैं। U,P,G,P,S विद्यालय रामसदेया के पूर्व सचिव पंकज ठाकुर ने प्रमुख रेशमी कुमारी का लिखित आवेदन देकर कहा कि बीपीओ कृष्ण कांत द्विवेदी जब मैं प्रभार में था तो बीपीओ के द्वारा दश हजार रूपए मांगा गया नहीं देने पर प्रभार सचिव से मुक्त किया गया जो जांच का विषय है साथ ही राजकीय मध्य विद्यालय नामूदाग विनय कुमार सिंह अध्यक्ष पद पर कार्यरत है उन्होंने कहा कि बीपीओ के द्वारा मनमानी ढंग से 6 माह से मानदेय रोक दिया गया है जब वेतन चालू करने की बात कहते हैं तो बीपीओ सर कहते कि पैसे जब तक नहीं दोगे तब तक चालू वेतन नहीं होगा।  *क्या कहती हैं प्रमुख रेशमी कुमारी*  नौडीहा प्रमुख रेशमी कुमारी ने बीपीओ कृष्णकांत द्विवेदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभिन्न विद्यालय में बीपीओ सर को प्रति माह अवैध पैसा बांधा हुआ है जिसे हर विद्यालय में जांच करने के नाम पर जाते हैं और सचिव से मिलकर पैसा उगाही करते हैं जि...

*नियम के विरूद्ध हो रहे पत्थर उत्खनन और मनमानी के खिलाफ़ राकांपा करेगा आंदोलन*

Image
पिपरा/पलामू : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पीपरा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रविंद्र सिंह , विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान और प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भूमिया ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि क्रेशर प्लांट मालिको और माइंस लीज धारकों द्धारा लगातार मनमानी की जा रही है। उन्होंने मालिकों और लीज धारकों पर नियम को ताक पर रखकर प्लांट संचालित करने का आरोप लगाया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि इनके द्धारा अनियमितता बरती जा रही है। बाबजूद इसके प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां ने कहा कि इनके इस हरकत से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोह व्याप्त है। अगर पत्थर कारोबारीयों में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी से 15 बिंदुयों पर जांच कर माइंस लीज धारक और क्रेशर प्लांट मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है। इन बिंदुओं पर की गई जांच की मांग : प्रखंड अंतर्गत माइंस वक्रासन प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या कितनी है ।वर्तमान झारखंड नियमावली के तहत 75 प्रति...

*पीपरा के प्रभारी बीडीओ को प्रमुख ने किया सम्मानित*

Image
पिपरा/पलामू : जिले के पीपरा प्रखंड के प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव ने बुधवार को पीपरा प्रखंड कार्यालय जाकर प्रभारी अशोक कुमार से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीडीओ को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। जबकि प्रमुख विक्रांत सिंह यादव ने बीडीओ से कई क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यानाकृष्ठ कराया और उसके निदान करने का आग्रह किया। उन्होंने बीडीओ से कहा कि प्रखण्ड के कई गांवों में अभी भी बड़ी संख्या में जरूरतमंद गरीब पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। जिन्हें आवास का लाभ दिलाने के लिए सार्थक प्रयास करने की जरूरत है। इस दौरान प्रमुख ने शिक्षा, स्वास्थ्य और जनहित से जुड़े कई मामले पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीडीओ श्री कुमार से प्रखण्ड के लोगों को काफी आशाएं और उम्मीदें हैं।

4 आंगनबाड़ी भवन का हुआ शिलान्यास, नौडीहा बाजार

Image
प्रखंड नौडीहा बाजार में 4 आंगनबाड़ी भवन बिशुनपुर खैरा दोहर नीमा धोबीडीह एवं पीडब्ल्यूडी मेन रोड से रेवाडीह अमवाडीह भाया खेखही स्कूल तक पथ निर्माण का शिलान्यास माननीया विधायक श्रीमती पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ .साथ में मुखिया निर्मला देवी नौडीहा बाजार मंडल अध्यक्ष श्री बाबुलाल पाठक, विधायक प्रतिनिधि मनोज भुइंया, विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव, मुखिया बबन भुइंया, छतरपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष अजित प्रजापति, मुखिया हेमंती देवी, आलोक यादव, लालबिहारी यादव, जितेंद्र पासवान, जितेंद्र भारती, धनंजय प्रसाद, मुन्ना सिंह, काशी प्रसाद गुप्ता, रामजी मिश्रा, जिला से चल कर आए, जिला कार्यकारणी सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी, छतरपुर दलित मोर्चा के अध्यक्ष शिव भुइंया, सुदामा चंद्रवंशी एवं इस प्रखंड के सैकड़ों महिला पुरुष एवं जनता जनार्दन के बीच शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ! उपस्थित जन समुह ने दोनो नेताओं को अंग वस्र एवं फूल माला से लाद कर जिंदाबाद के नारों से जोरदार स्वागत किया गया! एवं आर्शीवाद दिया कि इतना बडा बडा विकास का कार्य...

जनता दरबार में 45 लाभुकों का पेंशन स्वीकृति, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार जनहित एवं कार्य को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रखंड कार्यालय परिसर में सत्ताह के प्रत्येक मंगलवार समय 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक संयोग एवं छूटे हुए पेंशन लाभार्थी को जनता दरबार के माध्यम से वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन एचआईवी एड्स जैसे आवेदन फॉर्म को तुरंत जांच कर स्वीकृति दे रहे हैं इस दौरान आज 20 लाभार्थी का पेंशन स्वीकृति किया इस दौरान वीडियो जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि लगातार सूचना मिल रहा था कि बिचौलियों के  द्वारा स्वीकृति कराने का नाम पर पैसे की वसूली हो रही है इसी को देखते हुए और लाभुकों के सहूलियत के लिए अब हर सप्ताह के मंगलवार को पेंशन स्वीकृति किया जाएगा जो भी लाभुक है वो स्वयं आवेदन लेकर प्रखंड कार्यालय में पहुंचे और अपना पेशन करवाएं किसी बिचौलियों के बहकावे में ना आए

झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी व प्रदेश संरक्षक बने पप्लू दुबे*

Image
पलामू* राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सुनिश्चित की गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पलामू के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के निवासी परशुराम वंशज अपने समाज के प्रति निष्ठावान एवं सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रदीप तिवारी को राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव झारखण्ड की प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। वहीँ ग्राम पूर्वडीहा निवासी पलामू ज़िले के लोकप्रिय समाजसेवी मुखिया पप्लू दुबे को राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के प्रदेश संरक्षक बनाया गया। नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव बहुत सीमित समय में ब्राह्मण समाज में अमिट छाप छोड़ चुकी है, आगे श्री तिवारी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता समाज के युवाओ को मुख्य धारा से जोड़ना है साथ युवाओ को हाथ रोजगार सुलभ कैसे हो इस विषय पर संगठन बल देगी। राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव की कार्यकारी टीम ने प्रदीप तिवारी को अंगवस्त्र से सम्मानित कर उनका अभिवादन किया गया। नवनिर्वाचित प्रदेश संरक्षक पप्लू दुबे ने कहा कि मैं अपने समाज और संगठन के लिए...