*नियम के विरूद्ध हो रहे पत्थर उत्खनन और मनमानी के खिलाफ़ राकांपा करेगा आंदोलन*

पिपरा/पलामू : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पीपरा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रविंद्र सिंह , विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान और प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भूमिया ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि क्रेशर प्लांट मालिको और माइंस लीज धारकों द्धारा लगातार मनमानी की जा रही है। उन्होंने मालिकों और लीज धारकों पर नियम को ताक पर रखकर प्लांट संचालित करने का आरोप लगाया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि इनके द्धारा अनियमितता बरती जा रही है। बाबजूद इसके प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां ने कहा कि इनके इस हरकत से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोह व्याप्त है। अगर पत्थर कारोबारीयों में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी से 15 बिंदुयों पर जांच कर माइंस लीज धारक और क्रेशर प्लांट मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है। इन बिंदुओं पर की गई जांच की मांग : प्रखंड अंतर्गत माइंस वक्रासन प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या कितनी है ।वर्तमान झारखंड नियमावली के तहत 75 प्रतिशत लोकल और 25 प्रतिशत बाहरी मजदूरों या कर्मचारीयों को कार्य पर रखवाने के नियम का पालन हुआ या नहीं इसकी जांच , जबकि डस्ट से बचाव के लिए रोड पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव ,माइंस एवं प्लांट में सुरक्षा मानकों का सही रूप से पालन करने, उत्खनन और उसके परिवहन का डिटेल परफॉर्म रेंस का ऑडिट पॉइंट का मिलान कराकर जांच कराने, लीजधारी पत्थर खदानों का सेक्शन मेजरमेंट का रिपोर्ट जांच कराने,लीजधारक के द्वारा बिना डीजीएमएस की स्वीकृति के विरुद्ध हो रहे खनन कार्य की जांच को जरुरी बताया। साथ ही उन्होंने
कहा कि जेआईएमएमएस पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी खनिज की प्राप्ति उत्पादन प्रेषण एवं अंतिम अवशेष की गणना तथा स्थल पर उपलब्ध खनिज में व्यापक पैमाने पर अंतर की जांच के साथ ही पत्थर खदान की लीज की समय अवधि ,माइंस लीज क्रशर लाइसेंस के लिए दूरी से संबंधित मापदंड , उत्पादन प्रेषण का आंकड़ा एव रॉयल्टी भुगतान के आंकड़े , सभी माइंस लीज व क्रसर लाइसेंस के स्वीकृति नक्शा और ब्लास्टिंग करते समय नियमों की पालन आदी की जांच कराने की मांग की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार