*नौडीहा बाजार कार्यकम पदधिकारी कृष्ण कांत द्विवेदी को हटाने की माग _* *सहयोगी शिक्षक*
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण कांत द्विवेदी को सहयोगी शिक्षक ने हटाने माग को लेकर प्रमुख रेशमी कुमारी का लिखित आवेदन सौंपकर जांच करते हुए हटाने की मांग कर रहे हैं। U,P,G,P,S विद्यालय रामसदेया के पूर्व सचिव पंकज ठाकुर ने प्रमुख रेशमी कुमारी का लिखित आवेदन देकर कहा कि बीपीओ कृष्ण कांत द्विवेदी जब मैं प्रभार में था तो बीपीओ के द्वारा दश हजार रूपए मांगा गया नहीं देने पर प्रभार सचिव से मुक्त किया गया जो जांच का विषय है साथ ही राजकीय मध्य विद्यालय नामूदाग विनय कुमार सिंह अध्यक्ष पद पर कार्यरत है उन्होंने कहा कि बीपीओ के द्वारा मनमानी ढंग से 6 माह से मानदेय रोक दिया गया है जब वेतन चालू करने की बात कहते हैं तो बीपीओ सर कहते कि पैसे जब तक नहीं दोगे तब तक चालू वेतन नहीं होगा।
*क्या कहती हैं प्रमुख रेशमी कुमारी*
नौडीहा प्रमुख रेशमी कुमारी ने बीपीओ कृष्णकांत द्विवेदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभिन्न विद्यालय में बीपीओ सर को प्रति माह अवैध पैसा बांधा हुआ है जिसे हर विद्यालय में जांच करने के नाम पर जाते हैं और सचिव से मिलकर पैसा उगाही करते हैं जिसका कई मुद्दा लिखित आवेदन सहयोगी शिक्षक के द्वारा दिया गया है वह प्रति विद्यालय में 20,25/प्रतिशत की राशि वसूली कमीशन के तौर पर करते हैं चिन्हित दुकान से ही कम करवाते हैं वहां से भी उनकी क्रियाकलाप से डरे एवं सह में हुए हैं यह लगभग 8 वर्षों से जमे हुए हैं या कुछ लोगों के साथ सिडीकेट बनकर आवेदन सूली करते हैं प्रमुख रेशमी कुमारी ने बीपीओ कृष्ण कांत द्विवेदी को जांच करते हुए अभिलंब हटाने की पलामू उपायुक्त को लिखा पत्र और नौडीहा बाजार के निर्भक होकर पठन-पाठन का कार्य कर सके।
Comments
Post a Comment