हाईवा ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत , एक घायल

पिपारा पलामू।पिपरा थाना क्षेत्र के विजय तारा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 98 पर बुधवार को हाईवा ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई । वहीं बाइक पर सवार दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । मृतक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के लंगुराहा गोसाईंडीह गांव निवासी जयप्रकाश यादव और घायल की पहचान छतरपुर के ही भरवाडीह गांव निवासी प्रवेश यादव के रूप में हुई है।मृतक और घायल युवक दोनों रिशते में साले और बहनोई बताये जाते हैं । जानकारी के अनुसार एक ही बाइक से दोनों साले और बहनोई हरिहरगंज की ओर से छतरपुर लौट रहे थे । इस दौरान तेज गति से जा रहे हाइवा ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें जयप्रकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल प्रवेश यादव को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं जानकारी के बाद पीपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंच कर हाईवा जेएच 13 एफ- 4104 को जब्त करते हुए शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार