4 आंगनबाड़ी भवन का हुआ शिलान्यास, नौडीहा बाजार
प्रखंड नौडीहा बाजार में 4 आंगनबाड़ी भवन बिशुनपुर खैरा दोहर नीमा धोबीडीह एवं पीडब्ल्यूडी मेन रोड से रेवाडीह अमवाडीह भाया खेखही स्कूल तक पथ निर्माण का शिलान्यास माननीया विधायक श्रीमती पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ .साथ में मुखिया निर्मला देवी नौडीहा बाजार मंडल अध्यक्ष श्री बाबुलाल पाठक, विधायक प्रतिनिधि मनोज भुइंया, विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव, मुखिया बबन भुइंया, छतरपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष अजित प्रजापति, मुखिया हेमंती देवी, आलोक यादव, लालबिहारी यादव, जितेंद्र पासवान, जितेंद्र भारती, धनंजय प्रसाद, मुन्ना सिंह, काशी प्रसाद गुप्ता, रामजी मिश्रा, जिला से चल कर आए, जिला कार्यकारणी सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी, छतरपुर दलित मोर्चा के अध्यक्ष शिव भुइंया, सुदामा चंद्रवंशी एवं इस प्रखंड के सैकड़ों महिला पुरुष एवं जनता जनार्दन के बीच शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ! उपस्थित जन समुह ने दोनो नेताओं को अंग वस्र एवं फूल माला से लाद कर जिंदाबाद के नारों से जोरदार स्वागत किया गया! एवं आर्शीवाद दिया कि इतना बडा बडा विकास का कार्यक्रम नौडीहा बाजार के धरती पर आज तक देखने को नहीं मिला था!
Comments
Post a Comment