क्षत्रिय जागृति मंच मनाएगा बाबू बीर कुंवर सिंह का जयंती, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार:आज ग्राम मायापुर मे क्षत्रिय जागृति मंच के बैनर तले बैठक संपन्न हुआ जिसका अध्यक्षता प्रमोद सिंह एवं संचालन रौशन सिंह ने किया इस बैठक मुख्य रूप से संगठन बिस्तार एवं कैसे मजबूत हो उस पर विशेष चर्चा किया गया एवं अपने पूर्वज बाबू बीर कुंवर सिंह का जयंती दिनांक 23/4/23 दिन रबिवार समय 9बजे दिन मे नौडीहा बाजार के पिंटू सिंह के आवास पर मनाने के लिए निर्णय लिया गया इसमें लगभग 500 क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे इस बैठक मे भीष्म नारायण सिंह अजय सिंह प्रसीद सिंह संतोष सिंह डाक्टर बीके सिंह चुनु सिंह लखन सिंह मुन्ना सिंह पिंटू सिंह तिलक सिंह उपकार सिंह दिलीप सिंह अनिरुद्ध सिंह , पप्पू सिंह गुड़ु सिंह गोपाल सिंह बर्जेश सिंह जनेश्वर सिंह अविनाश, नीकु , प्रिंस, बाबू, जैशंन , हिमांशु शेखर ,पंचम धीरज सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत