जनता दरबार में 45 लाभुकों का पेंशन स्वीकृति, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार जनहित एवं कार्य को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रखंड कार्यालय परिसर में सत्ताह के प्रत्येक मंगलवार समय 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक संयोग एवं छूटे हुए पेंशन लाभार्थी को जनता दरबार के माध्यम से वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन एचआईवी एड्स जैसे आवेदन फॉर्म को तुरंत जांच कर स्वीकृति दे रहे हैं इस दौरान आज 20 लाभार्थी का पेंशन स्वीकृति किया इस दौरान वीडियो जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि लगातार सूचना मिल रहा था कि बिचौलियों के  द्वारा स्वीकृति कराने का नाम पर पैसे की वसूली हो रही है इसी को देखते हुए और लाभुकों के सहूलियत के लिए अब हर सप्ताह के मंगलवार को पेंशन स्वीकृति किया जाएगा जो भी लाभुक है वो स्वयं आवेदन लेकर प्रखंड कार्यालय में पहुंचे और अपना पेशन करवाएं किसी बिचौलियों के बहकावे में ना आए

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत