पुलिस बल पर हमले के १२आरोपी पर एफआईआर दर्ज, नौडीहा बाजार


नौडीहा बाजार लालगडा पंचायत  स्थित कुहकुह में थाना प्रभारी अमन कुमार ने अपराधिक षड्यंत्र रच कर मंच पर हमला करना, मशीन चलाने की कोशिश करना पुलिस को भायोंपरत कर जानलेवा हमला करना अपने एवं  सशस्त्र पुलिस बल के ऊपर हमले के एक दर्जन आरोपी पर एफआईआर दर्ज किया है यह हमला माइंस पर उपद्रव करने जा रहे ग्रामीणों को रोकने के बाद पुलिस पर हमला किया गया इस  संबद्ध के मामले में नौडीहा थाना प्रभारी अमन कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य केडी सिंह, वरिष्ठ नेता सूर्यपत सिंह और भाकपा के जिला सचिव एवं पार्टी के केन्द्रीय सदस्य रूचिर कुमार तिवारी व स्थानीय ग्रामीण संतोष विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, गनौरी विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राजदेव यादव, राजवीन्द्र यादव ,प्रवेश भुईयां एवं 10-12 अज्ञात महिलाओं पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 323, 307, 427, 120 (B) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है ।
इसके पूर्व माईंस संचालक कंपनी के मैनेजर सोनू शर्मा द्वारा बीते 14 अप्रैल को उपरोक्त नामजद नेताओं और व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल, जेनरेटर, पीलर, गाड़ी आदि में तोड़ फोड़ करने और कंपनी के लोगों के साथ मारपीट करने का मुकदमा नौडीहा बाजार थाना में दर्ज करवाया गया था दोनों मुकदमे में समान व्यक्तियों को ही आरोपी बनाया गया है । उक्त दोनों मुकदमे के आरोपियों को पुलिस खोज रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार