Posts

Showing posts from December, 2022

लेस्लीगंज के जैप-8 वाहिनी परिसर में आईआरबी-10 के आरक्षी प्रशिक्षुओं के पारण परेड समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया भाग*

Image
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में हजारों की संख्या में जवानों की नियुक्ति एवं उनमें महिलाओं की भागीदारी गर्व की बात है। पुरुष के साथ-साथ पुलिस महकमे में महिलाओं को चुना जाना एवं उन्हें प्रशिक्षित किया जाना महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। महिलाएं अपनी दक्षता से महिला उत्पीड़न, साइबर अपराध, सामाजिक अपराधों में मुंहतोड़ जवाब देकर बेहतर समाज निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बुनियादी प्रशिक्षण (चतुर्थ सत्र) प्राप्त कर रहे आईआरबी-10 पलामू के आरक्षी प्रशिक्षुओं को के पारण परेड समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह का आयोजन नीलांबर -पीतांबरपुर/लेस्लीगंज के जैप-8 वाहिनी परिसर के वाहिनी परेड मैदान में आयोजित किया गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे अपने आप को यहीं तक सीमित नहीं रखे, भविष्य की चुनौतियों से भी आगे निकलने की सोचें। अपने काम से ही आम लोगों के बीच पहचान बनेगी। मुख्यमंत्री ने पारण परेड में शामिल जवानों एवं उनके अभिभावकों को भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 554 आरक्षियों में 183 महिलाओं का हो...

*जिले में अवैध खनन को लेकर उपायुक्त की बड़ी कारवाई ,विभिन्न अंचलों में अवस्थित 11 खननपट्टों को किया रद्द

Image
जिले में अवैध खनन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 खननपट्टों को रद्द कर दिया है।इनमें जिले के  पाटन,नौडीहाबाजार,सदर मेदिनीनगर, छतरपुर,चैनपुर,हरिहरगंज,अंचलों के पत्थर खदान शामिल हैं। इनके विरुद्ध उपायुक्त को शिकायत मिली थी जिसका संज्ञान लेकर स्थल जांच करायी गयी।रद्द किए गये खननपट्टों के विरुद्ध अनियमितता,लंबे समय से लंबित राजस्व बकाए जैसी शिकायतें मिली थी।वहीं कुछ खनन लीजधारकों के विरुद्ध स्थानीय लोगों के द्वारा उपायुक्त से मिलकर भी शिकायत की गयी थी। ज्ञातव्य है कि बीते 9 नवंबर को  मेदनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में गढ़वा एवं पलामू जिले के संयुक्त पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया था।

राजकीय मध्य विद्यालय नामूदाग के सौंदर्यीकरण के अनावरण, नौडीहा बाजार

Image
 नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नामूदाग के सौंदर्यीकरण के अनावरण के मौके पर प्रखंड प्रमुख महोदया रेशम कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार मण्डल एवं विद्यालय के भूमि दान कर्ता स्व बाबू रामेश्वर दयाल सिंह के पोता सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह , कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्ण कांत द्विवेदी ,नामूदाग पंचायत समिति सदस्य अनरवा देवी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना व फीता काटकर शुभारंभ किये।  बताते चलें कि उक्त विद्यालय को प्रमुख महोदय के द्वारा गोद ली गई है और उन्होंने अपने मद से विद्यालय के चार दिवारी ,मुख्य गेट, व अन्य सुंदरीकरण का कार्य पूर्ण करवाएं हैं। विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा सभी का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा शौचालय निर्माण कराने की मांग रखी गई जिस पर प्रमुख महोदया ने शीघ्र निर्माण के लिए आश्वासन दिए, मौके पर डगरा पंचायत समिति सदस्य कमली देवी, शाहपुर /01के मंजीत कुमार , शाहपुर/02के कमला देवी,खैरादोहर के बलवंती देवी,करकटा के बसंती देवी, ...

तीन किलोमीटर पैदल चल पहाड़ पर बसे आदिम जनजाति समुदाय के लोगों संग किया सीधा संवाद,परिसंपत्तियों का किया वितरण, नौडीहा बाजार

Image
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे गुरुवार को जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड नौडीहा बाजार के करकट्टा पंचायत अंतर्गत हजारों फिट उपर करमा पाल्हे पहाड़ पर बसे पाल्हे,तुरकुन व करमा गांव पहुंचे।यहाँ वे कई सालों से पहाड़ पर निवास कर रहे आदिम जनजाति के लोगों संग संवाद कर उनकी जरूरतों व समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान स्थनीय ग्रामीणों ने उपायुक्त श्री दोड्डे के समक्ष पीएम आवास, अंबेडकर आवास,पानी,बिजली,पेंशन, शिक्षा,राशन,आंगनवाड़ी,सड़क, रोजगार आदि से संबंधित समस्याओं को रखा।इस दौरान उन्होंने कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया साथ ही *बच्चों के बीच खिलौने व टॉफी का भी वितरण किया।*   *ग्रामीणों ने उपायुक्त से तालाब निर्माण व बंद पड़े स्कूल के दोबारा निर्माण करवाने की मांग की*  जिले के वरीय अधिकारियों संग पल्हे गांव पहुंचे उपायुक्त से ग्रामीणों ने गांव में बंद पड़े स्कूल को फिर से खोलवाने की मांग की साथ ही तालाब निर्माण हेतु भी अनुरोध किया।ग्रामीणों से संवाद के पश्चात उपायुक्त ने गीता कुमारी,रंजू देवी व कइल बैगा का ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृत किया साथ ही लोगों के बीच बढ़ती ठंड के मद्देन...

जिला शिक्षा अधीक्षक का आदेशों की अवहेलना 20 दिन बाद भी नहीं दिया प्रभार, मुखिया ने करवाई को लेकर लिखा आवदेन

Image
नौडीहा बाजार :  राजकीय उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय का  मामला दबने का नाम नहीं ले रहा है जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार का भी  आदेश को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा है  कन्या मध्य विद्यालय का लचर ब्यवस्था पर एसएसपी न्यूज लगातार आवाज उठा रहा है लेकिन हालात विद्यालय का सुधरने का नाम नहीं ले रहा है  पूर्व प्रभारी  प्रधानाध्यापक अजय कुमार को प्रखण्ड प्रमुख रेशम कुमारी के निरिक्षण प्रतिवेदन के आधार  प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जाँच मे   अपना एडवांस हाजरी बनना,फर्जी नामांकन रखना उपस्थिति के अनुपात मे अधीक उपस्थिति दर्ज करना ,मध्यान भोजन का राशि का बंदरबांट, सहित अन्य आरोपी सही पाये गयें थे जिसके बाद जिला शिक्षा अधिक्षक मनोज कुमार ने 30 नवम्बर को अजय कुमार को  प्रभार मुक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षक विरेंद्र साव को  प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया था और 24 घंटे के अंदर प्रभार देने का निर्देश दिया गया था पर अबतक अजय कुमार ने 21दिन बाद भी प्रभार नहीं दिया जिसके बाद नावाटाड़ मुखिया निर्मला देवी ने एंव स्थानीय लोगों ने...

*छात्राओं से दूरव्यवहार की शिकायत का उपायुक्त ने लिया संज्ञान,दोषी शिक्षक गिरफ्तार*

Image
जिले के पांडु प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम को उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के निर्देश पर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।  *क्या है पूरा मामला*  "दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ाएंगे"नामक शीर्षक से एक दैनिक अखबार में खबर छपी थी।खबर संज्ञान में आते ही मंगलवार को उपायुक्त श्री दोड्डे ने सदर एसडीओ राजेश साह से पूरे मामले की जांच करवाई जिसमें छात्राओं द्वारा शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम पर लगाये गये आरोप सही पाए गए जिसके बाद उपायुक्त ने सदर एसडीओ को उक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए जेल भेजने हेतु निर्देशित किया जिसके पश्चात शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

जन योजना अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
आज प्रखंड कार्यालय नौडीहा बाजार के सभागार कक्ष में जीपीडीपी 2022 अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता  दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया जिसमें जिला से आए हुए मास्टर ट्रेनर एवं प्रखंड  संसाधन दल के प्रशिक्षक के द्वारा GPFT टीम का प्रशिक्षण दिया गया....प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस प्रशिक्षण में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए योजना का निर्माण किया जाना है जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों को विकास के 9 theme में से किसी 3 को सिलेक्ट कर एक theme पर विशेष रूप से कार्य किया जाना है... जीपीडीपी 2022 का विशेषता यह है कि इस बार बालक एवं बालिका सभा तथा महिला सभा को प्राथमिकता देते हुए ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है इससे पता चलता है कि योजना बनाने के समय बच्चों एवं महिलाओं को विशेष तौर पर शामिल किया जा रहा है...... प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड समन्वयक पंचायत राज्य शासन परिषद के चित्रांगद कुमार, मनरेगा बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप खालको, एसबीएम शंभू सिंह...

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सहित चार प्रखण्डों मे अध्यक्ष नियुक्त*

Image
पलामू , भारतीय ब्राह्मण महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाठक ने पलामू केजिला अध्यक्ष एंव चार प्रखंडों मे नये अध्यक्ष एंव सचिव के पद पर नियुक्त किया है  पलामू जिलाअध्यक्ष सुनील पाण्डेय ,छतरपुर प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर कुंदन कुमार पाठक सचिव हेमंत भारद्वाज ,नौडीहा बाजार प्रखण्ड अध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय सचिव विजय कुमार पाठक, हरिहरगंज प्रखण्ड अध्यक्ष शशिभूषण मिश्रा, पांडू प्रखंड अध्यक्ष मनमोहन पाण्डेय को नियुक्त किया गया है इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने कहा कि मुझे पुरा भरोसा है कि सभी नये अध्यक्ष ब्राह्मण समाज के हित एंव उत्थान के लिए एकजुट होकर काम करेंगे आये दिन हर कोई ब्राह्मण पर अपमान जनक टिप्पणी कर रहे हैं जिसे हम सब एकजुट होकर करारा जवाब देंगे

नौडीहा बाजार प्रखण्ड के अति सुदुर्वती क्षेत्रों में पहुंचे लोकप्रिय विधायिका पुष्पा देवी व पूर्व सांसद मनोज कुमार...

Image
आज नौडिहा बाज़ार के लालगड़ा पंचायत में पहुंचे लोकप्रिय विधायिका पुष्पा देवी व पूर्व सांसद मनोज कुमार उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कवल भितिहरवा के राजकीय उत्तक्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपाथिति का जायजा लिया और लोगों के समस्यायों से अवगत होते हुए दिव्यांग, बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल वितरण किया। साथ ही उपास्थित ललगड़ा पंचायत पूर्व मुखिया लालबिहारी यादव और विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव ने कई महीनों से टूटी बिजली की पोल की समस्या से भी अवगत करवाया। फिर अंततः ललगड़ा पंचायत पूर्व लाबिहारी यादव ने रिसियापा से कवल तक 8.5 किलोमीटर तक अधूरे रोड के तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए आलोचनाएं किया तो वहीं विधायिका पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने भी फटकार लगाते हुए आलोचनाएं किया और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। बताते चलें की यह रोड प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत 8.5 किलोमीटर रिसियापा से कवल तक पक्की सड़क का निर्माण करना था परंतु ठिकेदार बीच में ही कार्य को छोड़ दिया इस समस्या को कई बार ख़बर के माध्यम से दिखाया गया, और पूर्व मुखिया ने भी ठिकेदार को कई बार फो...

सूर्य मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर विशेष पूजा अर्चना संपन्न, छतरपुर

Image
आज 09/12/2022 दिन शुक्रवार को नगर पंचायत छतरपुर क्षेत्र में "करमाकला सूर्यमंदिर आश्रम" डैम पर सूर्य मंदिर निर्माण(जीर्णोद्धार) हेतु विशेष पूजा-अर्चना(हनुमंत ध्वजारोहण) और हवन पुरोहित पंडित बसंत मिश्रा (खाटीन) द्वारा कराया गया।   विशेष पूजा में आश्रम के पुजारी गणेशजी (सपत्नीक), गांव के अर्जून भगत(वैष्णव) तथा आश्रमवासी धर्म जागरण समन्वय (संस्कृति प्रमुख),पलामूं "बालयोगी संत विभु सुमनजी ब्रह्मचारी" तथा सहयोगी रमेश कुमार,गिरजा यादव, अर्जुन साव भी शामिल रहे।इस कार्यक्रम को सफल करनें में मंदिर निर्माण कमेटी के कैलाश सिंह,प्रभु सिंह,विजय सिंह,सचिव सुधीर सिंह व सह सचिव सुरेश कुमार,सड़मा डिग्री कालेज के  प्रिंसिपल जीतेन्द्र कुमार,श्रवण यादव, आनंद यादव, कुंदन जयसवाल, कुंदन यादव,बेचन प्रसाद,ललन प्रसाद, अमलेश साव,सोनू कुमार,पंकज, मुरारी, प्रवेश यादव,अकलेश यादव, विकाश यादव केअलावे*  इस मौके पर ग्राम- भैरवाडीह,बैरियाडीह,सड़मा कुमियाही, खाटीन व छतरपुर के सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही महाराष्ट्र के इंजीनियर कारीगर के मतानुसार पूजा के बाद ही मंदिर में निर्माण कार्य ...

मुख्यमंत्री को गढ़वा पहुंचने पर मंत्री, आयुक्त, डीआईजी, डीसी, एसपी एवं अन्य ने किया स्वागत*

Image
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पलामू प्रमंडल के गढ़वा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मंत्री मिथलेश ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, आयुक्त जटा शंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। साथ में जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण विभाग एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री श्री बादल आदि उपस्थित थे।

पुलिस ने चार वारंटियोंं को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पिपरा

Image
पिपरा (पलामू): पिपरा थाना पुलिस ने  छापेमारी अभियान चलाकर एनबीडब्ल्यू के चार वारंटियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया । इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज चेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनवे गांव निवासी कांड संख्या 50/22 के अभियुक्त अखिलेश मेहता ,लक्ष्मण मेहता, रामलगन साव तथा 51/22 के अभियुक्त कलीपुर गांव निवासी दुखन ठाकुर का नाम शामिल है । छापेमारी दल में थाना प्रभारी सूरज चैल के अलावे एसआई पिनियस मुंडा एवं जिला बल के जवान शामिल थे l

शादियों के सीजन में जिलेवासियों को जिला प्रशासन की ओर से दिया गया छतरपुरवासियों को सौगात*

Image
जिले की उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज की ओर से जिलेवासियों व विशेष तौर पर छतरपुर वासियों को कोयल कम्युनिटी हॉल के रूप में सौगात दी गयी है.यह मल्टीपरपस हॉल छतरपुर थाने के ठीक पीछे अवस्थित है जिसे आम लोग शादी, मैरिज एनिवर्सरी,बर्थडे पार्टी व अन्य तरह के सार्वजनिक आयोजनों के लिए बुक कर सकेंगे.बुकिंग के लिए लोगों को जिला परिषद कार्यालय में संपर्क करना होगा.  *पहले था गुमनाम भवन,डीडीसी के पहल से बना कोयल कम्युनिटी हॉल* ज्ञातव्य है कि यह भवन जिला परिषद का है जो कि कई सालों से युहीं पड़ा था यहां असामाजिक तत्वों द्वारा रात में शराब का सेवन किया जाता था. रखरखाव के अभाव में पूरा भवन जर्जर हो गया था इसी बीच उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज मई माह में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने छतरपुर पहुंची थी जहां उप विकास आयुक्त की नजर बिल्डिंग पर पड़ी जिसके पश्चात डीडीसी ने जर्जर पड़े भवन को भव्य बनाने का योजना तैयार किया जिसके बाद छः माह में ही जिला परिषद का यह गुमनाम भवन कोयल कम्युनिटी हॉल में बदल गया.  *बड़ा ओपन गार्डन,ठहरने के लिए रूम व अन्य सुविधाओं से लैस है कोयल कम्युनिटी हॉल*...