पुलिस ने चार वारंटियोंं को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पिपरा


पिपरा (पलामू): पिपरा थाना पुलिस ने  छापेमारी अभियान चलाकर एनबीडब्ल्यू के चार वारंटियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया । इस संबंध में थाना प्रभारी सूरज चेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनवे गांव निवासी कांड संख्या 50/22 के अभियुक्त अखिलेश मेहता ,लक्ष्मण मेहता, रामलगन साव तथा 51/22 के अभियुक्त कलीपुर गांव निवासी दुखन ठाकुर का नाम शामिल है । छापेमारी दल में थाना प्रभारी सूरज चैल के अलावे एसआई पिनियस मुंडा एवं जिला बल के जवान शामिल थे l

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार