शादियों के सीजन में जिलेवासियों को जिला प्रशासन की ओर से दिया गया छतरपुरवासियों को सौगात*
जिले की उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज की ओर से जिलेवासियों व विशेष तौर पर छतरपुर वासियों को कोयल कम्युनिटी हॉल के रूप में सौगात दी गयी है.यह मल्टीपरपस हॉल छतरपुर थाने के ठीक पीछे अवस्थित है जिसे आम लोग शादी, मैरिज एनिवर्सरी,बर्थडे पार्टी व अन्य तरह के सार्वजनिक आयोजनों के लिए बुक कर सकेंगे.बुकिंग के लिए लोगों को जिला परिषद कार्यालय में संपर्क करना होगा.
*पहले था गुमनाम भवन,डीडीसी के पहल से बना कोयल कम्युनिटी हॉल*
ज्ञातव्य है कि यह भवन जिला परिषद का है जो कि कई सालों से युहीं पड़ा था यहां असामाजिक तत्वों द्वारा रात में शराब का सेवन किया जाता था. रखरखाव के अभाव में पूरा भवन जर्जर हो गया था इसी बीच उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज मई माह में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने छतरपुर पहुंची थी जहां उप विकास आयुक्त की नजर बिल्डिंग पर पड़ी जिसके पश्चात डीडीसी ने जर्जर पड़े भवन को भव्य बनाने का योजना तैयार किया जिसके बाद छः माह में ही जिला परिषद का यह गुमनाम भवन कोयल कम्युनिटी हॉल में बदल गया.
*बड़ा ओपन गार्डन,ठहरने के लिए रूम व अन्य सुविधाओं से लैस है कोयल कम्युनिटी हॉल*
इस संबंध में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि इस हॉल में बड़ा ओपन स्पेस का गार्डन,लोगों के ठहरने हेतु रूम,वाशरूम सहित अन्य बेसिक सुविधाएं उपलब्ध है.उन्होंने बताया कि हॉल को और भव्य रूप देने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि इस हॉल के माध्यम से स्थानीय लोगों के बीच रोजगार सृजन करने की भी योजना है.
Comments
Post a Comment