मुख्यमंत्री को गढ़वा पहुंचने पर मंत्री, आयुक्त, डीआईजी, डीसी, एसपी एवं अन्य ने किया स्वागत*
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पलामू प्रमंडल के गढ़वा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मंत्री मिथलेश ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, आयुक्त जटा शंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। साथ में जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण विभाग एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री श्री बादल आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment