सूर्य मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर विशेष पूजा अर्चना संपन्न, छतरपुर

आज 09/12/2022 दिन शुक्रवार को नगर पंचायत छतरपुर क्षेत्र में "करमाकला सूर्यमंदिर आश्रम" डैम पर सूर्य मंदिर निर्माण(जीर्णोद्धार) हेतु विशेष पूजा-अर्चना(हनुमंत ध्वजारोहण) और हवन पुरोहित पंडित बसंत मिश्रा (खाटीन) द्वारा कराया गया।
  विशेष पूजा में आश्रम के पुजारी गणेशजी (सपत्नीक), गांव के अर्जून भगत(वैष्णव) तथा आश्रमवासी धर्म जागरण समन्वय (संस्कृति प्रमुख),पलामूं "बालयोगी संत विभु सुमनजी ब्रह्मचारी" तथा सहयोगी रमेश कुमार,गिरजा यादव, अर्जुन साव भी शामिल रहे।इस कार्यक्रम को सफल करनें में मंदिर निर्माण कमेटी के कैलाश सिंह,प्रभु सिंह,विजय सिंह,सचिव सुधीर सिंह व सह सचिव सुरेश कुमार,सड़मा डिग्री कालेज के  प्रिंसिपल जीतेन्द्र कुमार,श्रवण यादव, आनंद यादव, कुंदन जयसवाल, कुंदन यादव,बेचन प्रसाद,ललन प्रसाद, अमलेश साव,सोनू कुमार,पंकज, मुरारी, प्रवेश यादव,अकलेश यादव, विकाश यादव केअलावे* 
इस मौके पर ग्राम- भैरवाडीह,बैरियाडीह,सड़मा कुमियाही, खाटीन व छतरपुर के सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही महाराष्ट्र के इंजीनियर कारीगर के मतानुसार पूजा के बाद ही मंदिर में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा आज के मुहूर्त में विशेष अनुष्ठान सफलता पूर्वक सफल रहा । अब जनता जनार्दन की बारी है, खुले दिल से अपनें शक्ति के अनुसार सहयोग करेंगे,ऐसी अपेक्षा है।*
      *भगवान सूर्य का मंदिर छतरपुर की हृदयस्थली है, फोरलेन से पश्चिम दिशा में मात्र ५००मीटर की दूरी पर अवस्थित है। आपका सहयोग राशि शिलापट्ट पर अंकित कराया जाएगा, ऐसा कमेटी की बैठक में तय हो चुका है।*.💐..

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार