नौडीहा बाजार प्रखण्ड के अति सुदुर्वती क्षेत्रों में पहुंचे लोकप्रिय विधायिका पुष्पा देवी व पूर्व सांसद मनोज कुमार...

आज नौडिहा बाज़ार के लालगड़ा पंचायत में पहुंचे लोकप्रिय विधायिका पुष्पा देवी व पूर्व सांसद मनोज कुमार उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कवल भितिहरवा के राजकीय उत्तक्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपाथिति का जायजा लिया और लोगों के समस्यायों से अवगत होते हुए दिव्यांग, बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल वितरण किया। साथ ही उपास्थित ललगड़ा पंचायत पूर्व मुखिया लालबिहारी यादव और विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव ने कई महीनों से टूटी बिजली की पोल की समस्या से भी अवगत करवाया। फिर अंततः ललगड़ा पंचायत पूर्व लाबिहारी यादव ने रिसियापा से कवल तक 8.5 किलोमीटर तक अधूरे रोड के तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए आलोचनाएं किया तो वहीं विधायिका पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने भी फटकार लगाते हुए आलोचनाएं किया और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। बताते चलें की यह रोड प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत 8.5 किलोमीटर रिसियापा से कवल तक पक्की सड़क का निर्माण करना था परंतु ठिकेदार बीच में ही कार्य को छोड़ दिया इस समस्या को कई बार ख़बर के माध्यम से दिखाया गया, और पूर्व मुखिया ने भी ठिकेदार को कई बार फोन के माध्यम से भी अवगत कराते हुए ठीक करने की अपील की लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं किया गया। आगे भ्रमण के दौरान झारवछड़न में ग्रामीणों के समस्या से अवगत हुए और कंबल वितरण किया और आगे रतनाग से डगरा तक चल रही सड़क निर्माण कार्य की अनिमितता को देखते हुए विधायिका पुष्पा देवी ने काफी आलोचना करते हुए फटकार लगाई और निर्माण कार्य ठीक से करवाने की बात कहीं। मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक, जिला पार्षद सुदामा पासवान विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव, मनोज यादव , जितेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धनंजय प्रसाद, बबन भुईयां, पूर्व मुखिया विजय प्रसाद , रौशन सिंह, अशोक तिवारी , तिलक सिंह, मुन्ना सिंह, राजेंद्र यादव, रवींद्र यादव सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार