जिला शिक्षा अधीक्षक का आदेशों की अवहेलना 20 दिन बाद भी नहीं दिया प्रभार, मुखिया ने करवाई को लेकर लिखा आवदेन
नौडीहा बाजार : राजकीय उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय का मामला दबने का नाम नहीं ले रहा है जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार का भी आदेश को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा है कन्या मध्य विद्यालय का लचर ब्यवस्था पर एसएसपी न्यूज लगातार आवाज उठा रहा है लेकिन हालात विद्यालय का सुधरने का नाम नहीं ले रहा है पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार को प्रखण्ड प्रमुख रेशम कुमारी के निरिक्षण प्रतिवेदन के आधार प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जाँच मे अपना एडवांस हाजरी बनना,फर्जी नामांकन रखना उपस्थिति के अनुपात मे अधीक उपस्थिति दर्ज करना ,मध्यान भोजन का राशि का बंदरबांट, सहित अन्य आरोपी सही पाये गयें थे जिसके बाद जिला शिक्षा अधिक्षक मनोज कुमार ने 30 नवम्बर को अजय कुमार को प्रभार मुक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षक विरेंद्र साव को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया था और 24 घंटे के अंदर प्रभार देने का निर्देश दिया गया था पर अबतक अजय कुमार ने 21दिन बाद भी प्रभार नहीं दिया जिसके बाद नावाटाड़ मुखिया निर्मला देवी ने एंव स्थानीय लोगों ने जिला शिक्षा अधिक्षक को आवेदन देकर शिक्षक अजय कुमार पर करवाई की मांग की है
Comments
Post a Comment