जन योजना अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, नौडीहा बाजार
आज प्रखंड कार्यालय नौडीहा बाजार के सभागार कक्ष में जीपीडीपी 2022 अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया जिसमें जिला से आए हुए मास्टर ट्रेनर एवं प्रखंड संसाधन दल के प्रशिक्षक के द्वारा GPFT टीम का प्रशिक्षण दिया गया....प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
इस प्रशिक्षण में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए योजना का निर्माण किया जाना है जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों को विकास के 9 theme में से किसी 3 को सिलेक्ट कर एक theme पर विशेष रूप से कार्य किया जाना है... जीपीडीपी 2022 का विशेषता यह है कि इस बार बालक एवं बालिका सभा तथा महिला सभा को प्राथमिकता देते हुए ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है इससे पता चलता है कि योजना बनाने के समय बच्चों एवं महिलाओं को विशेष तौर पर शामिल किया जा रहा है...... प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड समन्वयक पंचायत राज्य शासन परिषद के चित्रांगद कुमार, मनरेगा बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप खालको, एसबीएम शंभू सिंह सभी पंचायत के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया और जेएसएलपीएस की सभी दीदी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment