Posts

Showing posts from February, 2022

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का नौडीहा इकाई गठित नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: आज दिन रविवार को नावाटाड़ पंचायत के देवी मंडप के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन किया गया मौके पर उपस्थित बजरंग दल पलामू सः सयोंजक  मोनु गुप्ता  छत्तरपुर बजरंग दल सयोंजक सोनु सिंह  सह सयोंजक अंकित कुमार  अमीत ठाकुर टोन वार्मा के उपस्थिति में नौडीहा बाजार प्रखंड में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का गठन किया जिमसें नौडीहा बाजार प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष का दायित्व अमरजीत गुप्ता व मंत्री दीपू गुप्ता को बनाया गया हैं! बजरंग दल सयोंजक का दायित्व सोनू कु•सिंह और  सः सयोंजक अमित गुप्ता,गौ सेवा प्रमुख का दायित्व संतोष कु•गुप्ता ,समरस्ता प्रमुख विवेक कमार, बल उपासना प्रमुख कन्हैया प्रसाद,मठ-मंदिर प्रमुख प्रमोद कु• गुप्ता  को बनाया गया मौके पर काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे इस दौरान सभी ने बजरंग दल के बैनर तले बाइक से भ्रमण किया                 

यूक्रेन मे नौडीहा बाजार निवासी मेडिकल का छात्र हेमंत फसें,

Image
नौडीहा बाजार: यूक्रेन मे नौडीहा बाजार के नावाटाड़ पंचायत के समाजसेवी राजेश कुमार (आलोक यादव) के बेटे हेमंत भी यूक्रेन मे फसें हुए हैं वह यूक्रेन के केनेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विन्नित्सिया से मेडिकल का तैयारी कर रहा था पिता राजेश कुमार ने सरकार से अपील की है की जल्द से जल्द हेमंत को देश वापसी लाया जाये।  आलोक यादव का एक पुत्र हेमन्त कुमार राजधानी कीव से 300 किलो मीटर दूर पिरोगोव में फंसा हुआ है।ज्ञातब्य हो कि हेमन्त पिरोगोव यूनिवर्सिटी में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गया है।पिता आलोक से दुरभाष पर ज्ञात हुआ कि वहाँ के नागरिकों को एक एयरबेस के बंकर में छुपाया गया है,जगह भर जाने के कारण हेमन्त बंकर से वाहर राहत एवम बचाव के इंतजार में है।वहा बजते सायरन की सूचना पाकर आलोक यादव की चिंता की लकीरें स्पस्ट दिख रही है।       वही प्रमोद कुमार सिंह,औरंगाबाद फिलहाल श्री राम प्लांट, चपरवार के पार्टनर का पुत्र राजधानी कीव में फंसा है,जहा रूस विनास का सबसे ज्यादा तांडव मचा रहा है।हलाकि आज इंडिया का दो विमान सुरक्षित रास्ते से यूक्रेन के लिए उड़ान भरे है।हजारों शर...

छतरपुर पूर्वी वन क्षेत्र से अवैध खैर की लकड़ी से भरा ट्रक हुआ जप्त।,नौडीहा बाजार

Image
पलामू जिले के नौडीहा बाज़ार अंतर्गत पूर्वी वन क्षेत्र के नौडीहा बाजार के तुर्काडीह पुल के पास से वन विभाग की पूर्वी और पश्चिमी वन क्षेत्र की संयुक्त छापेमारी में लगभग 4 क्विंटल खैर की लकड़ी को ट्रक के साथ जब्त किया गया। जिसकी जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी सुशील कुमार पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नौडीहा बाजार के तुर्काडीह से अवैध खैर की लकड़ी का तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे पूर्वी और पश्चिमी वन क्षेत्र अधिकारियों की दल बनाकर छापेमारी की गई। वनरक्षी राहुल कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जब तुर्काडीह गांव पहुंचा तो पुल के समीप ट्रक संख्या यूपी 84 टी 8231 आता दिखाई दिया। वन विभाग की गाड़ी को आता देख ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक जांचने पर उसमें भूसे की बोरी के नीचे खैर की लकड़ी दिखा, जिसे जप्त कर वन विभाग कार्यालय छतरपुर लाया गया। राहुल कुमार ने बताया कि लगभग 4000 किलो खैर की लकड़ी को पाया गया  जिसकी बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है। ट्रक मालिक योगेंद्र सिंह तथा सुबोध कुम...

*पेड़ से झुलते हुए शव बरामद ,पिता को हत्या संदेह -नौडीहा बाजार*

Image
नौडीहा बाजार: सरईडीह पंचायत के खरडीहा माइंस के बगल मे बड़का टोंगरा मे पेंड से झुलता शव बरामद किया गया है जिसका पहचान  35 वर्षीय बबन भुईयां पिता सीता भुईयां के रुप मे पहचान हुआ है , पिता बबन भुईयां आत्महत्या को सिरे से खारिज किया है उन्होंने हत्या का संदेह जताया है तो वहीं सूचना मिलते ही सरईडीह ओपी प्रभारी बिरेंद्र एक्का पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है पुलिस प्रशासन ने कहा की प्रथमदृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाऐगा जाँच जारी है शल कल शाम पाँच बजे बरामद किया गया है

*बाप ही निकला बेटी का हत्यारा , दुसरी वैवाहिक जीवन में बाधा बन रही बेटी को पिता ने की हत्या,नौडीहा बाजार*

Image
नौडीहा बाजार: पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिला है बिते दिन करकटा पंचायत के ग्राम नावाडीह के निवासी फिजा खातून की मौत हो गई थी जानकारी के अनुसार अजमुल्हा की दुसरी पत्नी और उसकी बेटी दुसरी शादी के बाद से वैवाहिक जीवन में बाधा डाल रही थीं जिसको हटाने के लिए अपने बेटी को कीटनाशक दवा खिलाया और अपने आप को सही साबित करने आनन फानन में अनुमण्डलीये अस्पताल में लेकर गया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था मौत के बाद फिजा खातुन की माँ और उसके ननिहाल वालो ने अजमुल्हा और उसकी दुसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाकर थाने मे प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद नौडीहा पुलिस प्रशासन ने जाँच शुरू की जाँच के दौरान लगे आरोप सही साबित हो गया तो वहीं अजमुल्हा बेटी के मौत के बाद फरार चल रहा था। नौडीहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिता अजमुल्हा और उसकी दुसरी पत्नी को गिरफ्तार जेल भेज दिया। अजमुल्हा अंसारी ने जुर्म को कबूल किया कहा कि मैं ही किया था अपनी बेटी की हत्या अजमुल्हा अंसारी ने हत्या का कारण मेरे वैवाहिक जीवन में बेटी डाल रही थी बाधा, अजमुल्हा की पहली पत्नी से जन्मी फिजा खातुन है । कांफ्रेंस के दौर...

आबकारी विभाग की बड़ी करवाई भारी मात्रा में अवैध शराब, जावा महुआ बरामद, तीन गिरफ्तार, छतरपुर नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज किये हुए हैं और सुचना पर त्वरित कार्यवाही की कर रही है साथ ही साथ बड़े स्तर पर अभियान चला रखा है इस दौरान छतरपुर थाने और नौडीहा बाजार के विशुनपुर मे छापेमारी की गई है  छापेमारी मे लगभग 2500 किलो जावा महुआ और लगभग 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया जिसे नष्ट कर दिया गया  इस दौरान स्थल से गिरफ्तार 3 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वहीं अन्य मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं.

प्रखण्ड कार्यालय में किसान गोष्ठी का आयोजन, लोगों को खेती के लिए किया प्रोत्साहित,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कृषि सहकारिता, किसान कल्याण विभाग एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नौडीहा प्रखण्ड में किसान गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। गोष्ठी  के अध्यक्षता बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने की जबकि संचालन बीओ उपेंद्र कुमार ने की।  इस दौरान समेकित कृषि प्रणाली, केसीसी, धान अधिप्राप्ति, सुक्ष्म सिचाई प्रणाली, किसान काल सेंटर तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, कृषि क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही कृषि कार्य हेतु जल संचयन करने संबंधित विशेष रूप से कार्य हेतु तरीडीह पंचायत मुखिया गौतम कुमार को बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया , मौके पर प्रदर्शनी मे लगाये गये सब्जी अनाज को निरिक्षण कर  लोगों को प्रोत्साहित किया मिठी मकई (स्वीट काॅर्न) की खेती, गजेन्द्र ओल तथा गरमा मूंग की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा यहां के कृषकों को इसकी खेती करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कृषकों को किसी तरह की कोई स...

प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की।

Image
नौडीहा बाजार :आज पूर्वाहन में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रखंड सभागार में बैंकर्स की कार्य समन्वय की आधिकारिक तौर पर विचार गोष्ठी हेतु एक आवश्यक बुलाई,जिसमे वितीय कार्य सम्पादन में उतपन्न समस्या और समाधान पर गहनता पूर्वक विश्लेषण हुआ।इस अवसर पर जिला बैंक अधिकारी,वनांचल बैंक नौडीहा के कर्मी,KCC सम्बन्धित अंचल के अधिकारी उपस्थित रहे।सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी अर्थ ब्यवस्था पर नियंत्रण बनाये रखने में बैंक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।प्रखंड और अंचल का वितीय संधारण सुविधापूर्वक हो,इसके लिए समन्वय बनाये रखना हमसब का दायित्व है।KCC का भुगतान और लोन अदायगी में उपभोक्ता को जागरूक करना जरूरी है।

*सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्लान कार्यक्रम के तहत शिविर लगा कर जरूरतमंदों के बीच पठन पाठन समाग्री बांटे,नौडीहा बाजार*

Image
*पलामू* नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुहकुह पिकेट पर सीआरपीएफ के (134 BN) बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिविक एक्शन प्लान के तहत शिविर लगाकर बच्चों के पठन पाठन समाग्री , सोलर लैंप, बैग,कोपी ,पैंसिल इत्यादि का वितरण किया  उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मनोज कुमार ने कहा की आज असामाजिक तत्वों के खिलाफ गोलबंद होने की आवश्यकता है ताकि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी युवक अपनी राह से भटक गए हैं वो वापस लौट कर मुख्य धारा में जुड सकते हैं साथ ही एक अच्छे नागरिक बनकर बेहतर जीवन जिने के साथ साथ अपने आने वाली पीढ़ियों को भी एक बेहतर नागरिक बनने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जो भी छात्र छात्राएं शिक्षा में आगे बढ़ना चाहते हैं उनको सीआरपीएफ हर संभव मदद करेगा। साथ ही उनकी तैयारी के लिये पठन पाठन मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो वे बेझिझक पुलिस प्रशासन और ...