प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ब्लॉक लेबल बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की।
नौडीहा बाजार :आज पूर्वाहन में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रखंड सभागार में बैंकर्स की कार्य समन्वय की आधिकारिक तौर पर विचार गोष्ठी हेतु एक आवश्यक बुलाई,जिसमे वितीय कार्य सम्पादन में उतपन्न समस्या और समाधान पर गहनता पूर्वक विश्लेषण हुआ।इस अवसर पर जिला बैंक अधिकारी,वनांचल बैंक नौडीहा के कर्मी,KCC सम्बन्धित अंचल के अधिकारी उपस्थित रहे।सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी अर्थ ब्यवस्था पर नियंत्रण बनाये रखने में बैंक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।प्रखंड और अंचल का वितीय संधारण सुविधापूर्वक हो,इसके लिए समन्वय बनाये रखना हमसब का दायित्व है।KCC का भुगतान और लोन अदायगी में उपभोक्ता को जागरूक करना जरूरी है।
Comments
Post a Comment