प्रखण्ड कार्यालय में किसान गोष्ठी का आयोजन, लोगों को खेती के लिए किया प्रोत्साहित,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कृषि सहकारिता, किसान कल्याण विभाग एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नौडीहा प्रखण्ड में किसान गोष्ठी सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। गोष्ठी  के अध्यक्षता बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने की जबकि संचालन बीओ उपेंद्र कुमार ने की।
 इस दौरान समेकित कृषि प्रणाली, केसीसी, धान अधिप्राप्ति, सुक्ष्म सिचाई प्रणाली, किसान काल सेंटर तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, कृषि क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही कृषि कार्य हेतु जल संचयन करने संबंधित विशेष रूप से कार्य हेतु तरीडीह पंचायत मुखिया गौतम कुमार को बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया , मौके पर प्रदर्शनी मे लगाये गये सब्जी अनाज को निरिक्षण कर  लोगों को प्रोत्साहित किया मिठी मकई (स्वीट काॅर्न) की खेती, गजेन्द्र ओल तथा गरमा मूंग की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा यहां के कृषकों को इसकी खेती करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कृषकों को किसी तरह की कोई समस्या आए तो वे चियांकी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है
प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने जिला में कृषि विभाग की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने की बातें कही। नौडीहा प्रखंड के एटीएम  जयगोविंद कुमार ने कृषकों की आय बढ़ाने तथा प्रखंड क्षेत्र में स्वीट काॅर्न का प्रत्यक्षण कराने की बातें कही। 
मौके पर मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, एटीएम जय गोविंद यादव,bfc अध्यक्ष बसंत सिंह,प्रगतिशील किसान आलोक यादव ,बिजय मेहता ,संजय सिंह,सतेंद्र मेहता , मुखिया आदि जन प्रतिनिधि उपस्थित हुवे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार