*बाप ही निकला बेटी का हत्यारा , दुसरी वैवाहिक जीवन में बाधा बन रही बेटी को पिता ने की हत्या,नौडीहा बाजार*
नौडीहा बाजार: पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिला है बिते दिन करकटा पंचायत के ग्राम नावाडीह के निवासी फिजा खातून की मौत हो गई थी जानकारी के अनुसार अजमुल्हा की दुसरी पत्नी और उसकी बेटी दुसरी शादी के बाद से वैवाहिक जीवन में बाधा डाल रही थीं जिसको हटाने के लिए अपने बेटी को कीटनाशक दवा खिलाया और अपने आप को सही साबित करने आनन फानन में अनुमण्डलीये अस्पताल में लेकर गया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था मौत के बाद फिजा खातुन की माँ और उसके ननिहाल वालो ने अजमुल्हा और उसकी दुसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाकर थाने मे प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद नौडीहा पुलिस प्रशासन ने जाँच शुरू की जाँच के दौरान लगे आरोप सही साबित हो गया तो वहीं अजमुल्हा बेटी के मौत के बाद फरार चल रहा था। नौडीहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिता अजमुल्हा और उसकी दुसरी पत्नी को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
अजमुल्हा अंसारी ने जुर्म को कबूल किया कहा कि मैं ही किया था अपनी बेटी की हत्या अजमुल्हा अंसारी ने हत्या का कारण मेरे वैवाहिक जीवन में बेटी डाल रही थी बाधा, अजमुल्हा की पहली पत्नी से जन्मी फिजा खातुन है ।
कांफ्रेंस के दौरान थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव एसआई सीता राम मुर्मू सहित पुलिस जवान मौजूद थे
Comments
Post a Comment