*सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्लान कार्यक्रम के तहत शिविर लगा कर जरूरतमंदों के बीच पठन पाठन समाग्री बांटे,नौडीहा बाजार*
*पलामू* नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुहकुह पिकेट पर सीआरपीएफ के (134 BN) बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिविक एक्शन प्लान के तहत शिविर लगाकर बच्चों के पठन पाठन समाग्री , सोलर लैंप, बैग,कोपी ,पैंसिल इत्यादि का वितरण किया उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मनोज कुमार ने कहा की आज असामाजिक तत्वों के खिलाफ गोलबंद होने की आवश्यकता है ताकि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी युवक अपनी राह से भटक गए हैं वो वापस लौट कर मुख्य धारा में जुड सकते हैं साथ ही एक अच्छे नागरिक बनकर बेहतर जीवन जिने के साथ साथ अपने आने वाली पीढ़ियों को भी एक बेहतर नागरिक बनने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जो भी छात्र छात्राएं शिक्षा में आगे बढ़ना चाहते हैं उनको सीआरपीएफ हर संभव मदद करेगा। साथ ही उनकी तैयारी के लिये पठन पाठन मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो वे बेझिझक पुलिस प्रशासन और सीआरपीएफ से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। शिविर में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह,एएसआई बद्रीनारायण सिंह ,मुखिया लालबिहारी यादव, सीआरपीएफ के जवान सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
Comments
Post a Comment