छतरपुर पूर्वी वन क्षेत्र से अवैध खैर की लकड़ी से भरा ट्रक हुआ जप्त।,नौडीहा बाजार

पलामू जिले के नौडीहा बाज़ार अंतर्गत पूर्वी वन क्षेत्र के नौडीहा बाजार के तुर्काडीह पुल के पास से वन विभाग की पूर्वी और पश्चिमी वन क्षेत्र की संयुक्त छापेमारी में लगभग 4 क्विंटल खैर की लकड़ी को ट्रक के साथ जब्त किया गया। जिसकी जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी सुशील कुमार पांडे ने दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नौडीहा बाजार के तुर्काडीह से अवैध खैर की लकड़ी का तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे पूर्वी और पश्चिमी वन क्षेत्र अधिकारियों की दल बनाकर छापेमारी की गई।
वनरक्षी राहुल कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जब तुर्काडीह गांव पहुंचा तो पुल के समीप ट्रक संख्या यूपी 84 टी 8231 आता दिखाई दिया। वन विभाग की गाड़ी को आता देख ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक जांचने पर उसमें भूसे की बोरी के नीचे खैर की लकड़ी दिखा, जिसे जप्त कर वन विभाग कार्यालय छतरपुर लाया गया। राहुल कुमार ने बताया कि लगभग 4000 किलो खैर की लकड़ी को पाया गया  जिसकी बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है। ट्रक मालिक योगेंद्र सिंह तथा सुबोध कुमार पांडे, राजदेव यादव, राजकुमार यादव पर भारतीय वन अधिनियम 1889-90 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में राहुल कुमार वनरक्षी, राजेश गुप्ता प्रभारी वनपाल, विनोद कुमार वनरक्षी, प्रियदर्शी प्रमोद प्रभारी वनपाल, अखिलेश कुमार वनरक्षी, विपुल कुमार वनरक्षी, लक्ष्मी कांत पांडे प्रभारी वनपाल, रोशन सिंह वनरक्षी और कौशल कुमार दुबे वनरक्षी शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत