*पेड़ से झुलते हुए शव बरामद ,पिता को हत्या संदेह -नौडीहा बाजार*

नौडीहा बाजार: सरईडीह पंचायत के खरडीहा माइंस के बगल मे बड़का टोंगरा मे पेंड से झुलता शव बरामद किया गया है जिसका पहचान  35 वर्षीय बबन भुईयां पिता सीता भुईयां के रुप मे पहचान हुआ है , पिता बबन भुईयां आत्महत्या को सिरे से खारिज किया है उन्होंने हत्या का संदेह जताया है तो वहीं सूचना मिलते ही सरईडीह ओपी प्रभारी बिरेंद्र एक्का पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है पुलिस प्रशासन ने कहा की प्रथमदृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाऐगा जाँच जारी है शल कल शाम पाँच बजे बरामद किया गया है

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत