विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का नौडीहा इकाई गठित नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: आज दिन रविवार को नावाटाड़ पंचायत के देवी मंडप के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन किया गया मौके पर उपस्थित बजरंग दल पलामू सः सयोंजक मोनु गुप्ता छत्तरपुर बजरंग दल सयोंजक सोनु सिंह सह सयोंजक अंकित कुमार अमीत ठाकुर टोन वार्मा के उपस्थिति में नौडीहा बाजार प्रखंड में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का गठन किया
जिमसें नौडीहा बाजार प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष का दायित्व अमरजीत गुप्ता व मंत्री दीपू गुप्ता को बनाया गया हैं! बजरंग दल सयोंजक का दायित्व सोनू कु•सिंह और सः सयोंजक अमित गुप्ता,गौ सेवा प्रमुख का दायित्व संतोष कु•गुप्ता ,समरस्ता प्रमुख विवेक कमार, बल उपासना प्रमुख कन्हैया प्रसाद,मठ-मंदिर प्रमुख प्रमोद कु• गुप्ता को बनाया गया मौके पर काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे इस दौरान सभी ने बजरंग दल के बैनर तले बाइक से भ्रमण किया
Comments
Post a Comment