यूक्रेन मे नौडीहा बाजार निवासी मेडिकल का छात्र हेमंत फसें,
नौडीहा बाजार: यूक्रेन मे नौडीहा बाजार के नावाटाड़ पंचायत के समाजसेवी राजेश कुमार (आलोक यादव) के बेटे हेमंत भी यूक्रेन मे फसें हुए हैं वह यूक्रेन के केनेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विन्नित्सिया से मेडिकल का तैयारी कर रहा था पिता राजेश कुमार ने सरकार से अपील की है की जल्द से जल्द हेमंत को देश वापसी लाया जाये।
आलोक यादव का एक पुत्र हेमन्त कुमार राजधानी कीव से 300 किलो मीटर दूर पिरोगोव में फंसा हुआ है।ज्ञातब्य हो कि हेमन्त पिरोगोव यूनिवर्सिटी में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गया है।पिता आलोक से दुरभाष पर ज्ञात हुआ कि वहाँ के नागरिकों को एक एयरबेस के बंकर में छुपाया गया है,जगह भर जाने के कारण हेमन्त बंकर से वाहर राहत एवम बचाव के इंतजार में है।वहा बजते सायरन की सूचना पाकर आलोक यादव की चिंता की लकीरें स्पस्ट दिख रही है।
वही प्रमोद कुमार सिंह,औरंगाबाद फिलहाल श्री राम प्लांट, चपरवार के पार्टनर का पुत्र राजधानी कीव में फंसा है,जहा रूस विनास का सबसे ज्यादा तांडव मचा रहा है।हलाकि आज इंडिया का दो विमान सुरक्षित रास्ते से यूक्रेन के लिए उड़ान भरे है।हजारों शरणार्थी इस विमान के इंतजार में खड़े है। ब्योरा इस प्रकार है
1. फंसे हुए व्यक्ति का नाम- हेमंत कुमार
2. पिता-पति का नाम- राजेश कुमार
3. स्थानीय पता- ग्राम नावाटाड़, पोस्ट + थाना नौडीहा बाजार, जिला पलामू, झारखंड 822113
4. स्थानीय अभिभावक का मोबाइल नंबर- 9110136300
5. यूक्रेन में जहां फंसे हैं उस स्थान का नाम-
University name: National Pirogov Memorial Medical University,Vinnytsia
( Matrosa Kishky 42, Vinnytsia, Vinnytsia Oblast, 21000 )
6. यूक्रेन का मोबाइल नंबर- +38063875743
1.Name of the student: Hemant kumar
2.University name: National Pirogov Memorial Medical University,Vinnytsia
3.Passport number : S2152646
4.phone : +380638757437 , +919905143600
( Matrosa Kishky 42, Vinnytsia, Vinnytsia Oblast, 21000 )
Comments
Post a Comment