Posts

Showing posts from January, 2020

भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव का किया समीक्षा

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट  हरिहरगंज पलामू । हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता सह भाजपा समर्थित प्रत्याशी रहे विनोद कुमार सिंह ने स्थानीय डाक बंगला परिसर में  कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। शहर के अलावे क्षेत्र के विभिन गावों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव में हुयी हार की समीक्षा की गयी ।वही कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि जनता के सुख- दुख में हमेशा बने रहेंगे। कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि जनता के फैसले का सम्मान करते है ।जनता सर्वोपरि है।   वे आगे भी चुनावी राजनीति जारी रखने की बात कही। मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र मेहता ने हार के हर पहलुओं पर विचार रखा और कार्यकर्ताओं को आगे के लिए पूरी शक्ति के साथ राजनीति में बढ़- चढ कर हिसा लेने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विमलेश कुमार यादव व संचालन मंडल उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं के साथ सामू...

मुनि सिंह इंटर कॉलेज के स्थाई प्रस्वीकृति हेतू अधिकारी ने की निरिक्षण -हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पिपरा पलामू। पिपरा प्रखंड के होल्या स्थित मुनि सिंह इंटर कॉलेज के स्थाई प्रस्वीकृति हेतु पलामू संयोजक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण , सदस्य प्रोफेसर विमल कुमार सिंह ,प्रोफेसर के झा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज स्थित पुस्तकालय, प्रयोगशाला, उपस्कर के साथ भवन संसाधन के मामले में संतुष्टि जतायी । इस दौरान प्रभारी प्राचार्य स्वाति कुमारी ,प्रोफेसर पिंटू कुमार गुप्ता ,अशोक प्रजापति, विश्वजीत कुमार ,सतवंत पाल ,धीरेंद्र कुमार सिंह, सहित लिपिक  धनजय विश्वकर्मा कॉलेज कर्मी मौजूद थे।

एनआरसी और सिएए के खिलाफ दूकान बंद कर मुस्लिम समुदाय किया विरोध, हरिहरगंज

Image
 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू । प्रखंड के मेन बाजार में बुधवार को एनआरसी और सीएए,सीएबी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्वक तरीके से अपनी दुकान बंद कर  विरोध किया। जिसमें काफी संख्या में लोगो ने एकजुट होकर मेन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर समीप विरोध किया। एनआरसी और सीएए के विरोध में नारे लगाए। मौके पर फहीम अख्तर ने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून हिंदुस्तान के अमन-चैन को भंग करने का कानून है। यह देश के लिए घातक कानून मना जा रहा है। मो इसरार आलम ने कहा कि एनआरसी व सीएए कानून का विरोध पूरे देश में सभी समुदाय के लोग कर रहे हैं। देश में फौजी रह चुके लोगों का भी नाम एनआरसी से बाहर हो जा रहा है।  वही मौलाना इफ्तिखार अहमद नूरी ने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून देश विरोधी है। जिसका पुरजोर विरोध करते हैं ,और विरोध तब तक किया जाएगा, जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं ले लेती है। मौके पर फहीम अख्तर, इसरार आलम ,इमरान खान, डायमंड अली ,पप्पू ,ईल्ताफ ,महबूब आलम, बबलू सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

कविलास पासवान बने स्कूल प्रबंधन समिति के निर्बिरोध अध्यक्ष, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज । प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अररुआ कला में बुधवार को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक पंसस रामजी पासवान की अध्यक्षता में की गई । बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद सीआरपी ओम प्रकाश मिश्रा ने सरकारी निर्देशों के तहत सदस्यों का मार्गदर्शन किया। बैठक में सर्वसम्मति से कविलास पासवान को एसएमसी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । मालूम हो कि तत्कालीन अध्यक्ष के असामयिक निधन के बाद से स्कूल में विभिन्न विभागीय कार्यवाही प्रभावित था। इस आलोक में शिक्षा विभाग के निर्देश पर एसएमसी का पुनर्गठन किया गया। मौके पर मौजूद पंसस रामजी पासवान और प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार सिंह ने स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , एमडीएम संचालन सहित विकास कार्यों को और बेहतर ढंग से कराने का सुझाव दिया। वही नव चयनित अध्यक्ष ने सदस्यों का आभार जताया। वहीं ग्रामीण स्तर पर बच्चों की बेहतर शिक्षा और संस्कार मिले इसे लेकर ग्रामीणों ,अभिभावकों और शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया।इस अवसर पर सहायक शिक्षक अशोक कुमार, नरेंद्र कु...

छात्र छात्राओं के बीच सरकारी ड्रेस वितरण,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के दलपत पुर पंचायत अंतर्गत चपरबार राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कक्षा 1 और 2 वर्ग के कुल 55 छात्र-छात्राओं को  ड्रेस, स्वेटर , जूता व मौजा छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क सरकारी पोशाक का वितरण किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक दीपक कुमार राणा ने  कहा कि शिक्षा ऐसी संपत्ति है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता। हर अभिभावकों का दायित्व बनता है, कि बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। सरकार की ओर से हर बच्चों को सुविधाजनक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पोशाक के साथ छात्रवृत्ति, पुस्तक, मध्याह्न भोजन मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है।जितेन्द्र सिंह नेे कहा अगर विद्यालय में शिक्षकों की ओर से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने में कोताही बरतते हैं तो ग्रामीणों का दायित्व बनता है कि वैसे शिक्षकों की शिकायत उनसे करें। वहीं शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं। मौके पर शिक्षक योगेंद्र प्रसाद, बिनेश राम, मनोज कुमार सिंह के अ...

हरिहरगंज पिपरा मे सरकारी व गैरसरकारी स्थल पर हुआ झंडोत्तोलन

Image
हरिहरगंज पिपरा पलामू । 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड में सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों सहित चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर झंडोत्तोलन किया। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख संतोषिया देवी, पूर्व विधायक आवास सह आजसू कार्यालय पर एक्स एमएलए कुशवाहा शिवपूजन मेहता, थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा गोपाल प्रसाद, हरिहरगंज पूर्वी जिला परिषद कार्यालय में जिप सदस्य कमला देवी, पश्चिमी जिप कार्यालय में जिप सदस्य आशा देवी, पीपरा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख संध्या देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी निरंजन कुमार, दलपतपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया शिवनंदन यादव, हरिहरगंज के बैलोंदर पंचायत सचिवालय में मुखिया उमेश साव, अररुआ खुर्द में रीनू देवी, खडगपुर में पुष्पा देवी,सेमरबार में सुनील भुइंया, सरसोत  में  शारों देवी, ढकचा में योगेश सिंह, सलैया मेंं अनीता देवी, राजद कार्यालय में अध्यक्ष सत्येंद्र भुइयां, झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यख सह कटैया  पंसस अमि...

खेल से एकता व अनुशासन का विकास होता है DSP शंभू कुमार सिंह

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के सरसोत पंचायत स्थित पथरा पिकेट पर छ दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला गया। टूर्नामेंट मैच में 10 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच सुल्तानी व पड़रिया के बीच खेला गया। जिसमें सुल्तानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 20 ओवरों में 155 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पड़रिया की टीम ने निर्धारित ओवर में 83 रन ही बना सके। इस तरह से सुल्तानी की टीम 72 रन से विजय हुई। टूर्नामेंट मैच के मुख्य अतिथि छतरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने विजेता टीम को पांच हजार इनाम दिया। जबकि विजेता और उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। टूर्नामेंट आयोजक समिति के अध्यक्ष पथरा ओ पी प्रभारी संजय तिग्गा ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं कमेंटेटर की भूमिका विजय कुमार सिंह व फुटुक कुमार सिंह निभा रहे थे। वही खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ीयो को अतिथियों ने ...

विद्यालय परिसर मे किया गया पौधा रोपण ,हरिहरगंज

Image
प्रतिनिधि हरिहरगंज. प्रदीप मेहता प्रखंड के भगत तेंदुआ स्थित एसआरएम चित्रांश पब्लिक स्कूल एवं आइटीआइ कॉलेज में गणतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान के डायरेक्टर अमृता सिन्हा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद 71 वां गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र में हरियाली एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से एसआरएम आइटीआइ कॉलेज के प्रांगण में दर्जनाधिक पौधे लगाए. इस अवसर पर डायरेक्टर अमृता सिन्हा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन  के लिए बहुत जरूरी है. यही हमें निस्वार्थ छाया फल और जीने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. इस मौके पर अधिवक्ता विजय सिन्हा, चंदन प्रजापति, जयनंदन कुमार मौर्य, सौरभ कुशवाहा, विनीत कुशवाहा, शशि शर्मा, सत्येंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

ऋण धारको को मिलेगा ब्याज व मूलधन मे छुट ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू। झारखंड राज्य  ग्रामीण बैंक के ढाब कला शाखा द्वारा खड़गपुर गांव में बैठक कर ऋण समाधान 2019/ 20 योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई ।शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया की बैंक द्वारा एकमुश्त समझौता की आकर्षक योजना बैंक द्वारा लाई गई ई है ।इसमें ऋण धारकों को पूर्णत: ब्याज मुक्त करते हुए मूल राशि में भी छूट दी जाएगी 31 मार्च 2020 तक ऋण धारक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।समय अवधि बीत जाने पर ऋण लेने वालों से ब्याज सहित मूल राशि भी वसूली की जाएगी । इस अवसर पर एफएलसी कमलेश कुमार मिश्रा, जेएसएलपीएस विक्रांत कुमार, जनता विकास एनजीओ के सचिव मृत्युंजय कुमार मेंहता, संतोष कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

परिक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को प्रोजेक्टर से छात्र छात्रों को दिखाया गया, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार में स्त्रोनत विदालय धोबनी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा को छात्र छात्रों के बीच प्रोजेक्टर से लाइव दिखाया गया। इस मौके पर सभी शिक्षक और छात्र  छात्राओं ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। परीक्षा पर चर्चा के दौरान मोदी ने अभिभावकों को बच्चों पर दबाव नहीं डालने की बात कही  कहा कि बच्चों को जो बिषय पर रुचि हो उसी पर ध्यान दे तभी वो मन लगाकर पढेगा और देश का नाम रोशन करेगा इस मौके पर शिक्षक रोहित कुमार,राजिव रंजन,राजिव कुमार, स्माइल अहमद,जया रानी,अंंजु उपाध्याय,शर्मा कुमार,आनंद सिंह ,नेपाली राम ,सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे

राकेश बनायेंगे करोड़ों का महिला अस्पताल होगा मुफ्त इलाज,डालटेनगंज

Image
राकेश बनाऐंगे महिला अस्पताल, होगा मुफ्त इलाज। समाजसेवा से राजनीति में कदम रखने वाले विधानसभा प्रत्याशी राकेश तिवारी ने चुनाव खत्म होते ही आराम फरमाने के बजाय अपने समाजिक सरोकार को बल देना प्रारंभ कर दिया।  डालटनगंज विधानसभा से सबसे कम उम्र में किस्मत आजमा चुके राकेश तिवारी ने चुनाव में किए गए सबसे बड़े वादे को पूरा करने का ऐलान कर दिया। स्वास्थय के क्षेत्र को सुधारने में महत्ती भूमिका निभाने वाले युवा पलामू के प्रणेता राकेश ने महिलाओं के लिए निःशुल्क महिला अस्पताल बनवाने के संकल्प को आधार दे दिया.. . जिसके लिए उन्होंने अपने पैतृक गांव सदर प्रखंड के जोड़ में करोड़ों की जमीन दान कर दी। जिला मुख्यालय से सटे ही अब जल्द ही भारत का पहला भव्य महिला अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जिसमें स्वीपर से लेकर निदेशक तक के पद पर सिर्फ महिलाएं काम करेंगी... जहाँ नार्मल डिलेवरी यानि सामान्य प्रसव कराने के अलावे हर इलाज की सुविधा महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेगी। स्वास्थय जांच से लेकर दवा तक सारी सुविधाएं महिलाओं को मुफ्त में दी जाऐगी... जहाँ मरीज भी महिला एवं च...

समाजसेवी अरबिंद सिंह ने तेंदूई मे 500 गरीबो के बिच बाटे कंबल, हरिहरगंज

Image
प्रदीप मेहता की रिपोर्ट  हरिहरगंज पलामू । पीपरा प्रखंड के तेंदुई पंचायत के भांगा, तेंदूई, चंदवा, जगदीशपुर, टांड़ीपर, पिंजरही, हसनपुर गांव में तेंदुई पंचायत के प्रसिद्ध समाजसेवी अरबिंद सिंह के द्वारा शुक्रवार को पंचायत के सभी वर्गों के बिच पांच सौ गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक मानव को दूसरे गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में और कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों को मदद करते आए हैं। ऐसा करने में उन्हें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है। गरीबो की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर मनोज सिंह, सौरभ सिंह, भीम सिंह, कपिलदेव सिंह,  श्यामदेव पासवान, कृष्णा सिंह चंद्रवंशी, इंद्रजीत सिंह, सोमवती कुमार, भीखन सिंह, प्रवेश सिंह सहित सैकड़ाें लोग उपस्थित थे।

माँ काली प्राण प्रतिष्ठा व सत्य चंडी महायज्ञ को लेकर सज रहा है काली मंदिर ,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट हरिहरगंज पलामू | प्रखंड के भगत तेंदुआ स्थित मां काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा व सत्यचंडी महायज्ञ को लेकर मंदिर सज-धज रहा है। एक फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाल कर कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। छह दिवसीय यज्ञ काे लेकर भव्य मंदिर की रंगाई पुताई का काम चल रहा है। 1 फरवरी से 6 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ का कार्यक्रम होगा। श्री श्री 108 गौतम प्रियदर्शी महाराज द्वारा सत्यचंडी यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। मुख्य कथावाचक डॉ विनोद शास्त्री ,मुख्य आचार्य पंडित श्री नारायण पांडे जी, पंडित श्री राजेश दीक्षित जी, पंडित श्री महेंद्रनाथ शास्त्री जी द्वारा 2 से 6 फरवरी तक प्रतिदिन भजन व प्रवचन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर मंदिर कमेटी एवं लोगों में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के संरक्षक प्रमोद कुमार सिंह, राजेश राम, सरजू प्रसाद, ईश्वरी बैठा, बाबा भोलेनाथ बस के मालिक उपेंद्र कुमार सिंह, सत्यचंडी महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष मुखिया उमेश साव, उपाध्यक्ष विजय पासव...