ऋण धारको को मिलेगा ब्याज व मूलधन मे छुट ,हरिहरगंज
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पलामू। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के ढाब कला शाखा द्वारा खड़गपुर गांव में बैठक कर ऋण समाधान 2019/ 20 योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई ।शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया की बैंक द्वारा एकमुश्त समझौता की आकर्षक योजना बैंक द्वारा लाई गई ई है ।इसमें ऋण धारकों को पूर्णत: ब्याज मुक्त करते हुए मूल राशि में भी छूट दी जाएगी 31 मार्च 2020 तक ऋण धारक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।समय अवधि बीत जाने पर ऋण लेने वालों से ब्याज सहित मूल राशि भी वसूली की जाएगी । इस अवसर पर एफएलसी कमलेश कुमार मिश्रा, जेएसएलपीएस विक्रांत कुमार, जनता विकास एनजीओ के सचिव मृत्युंजय कुमार मेंहता, संतोष कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment