परिक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को प्रोजेक्टर से छात्र छात्रों को दिखाया गया, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार में स्त्रोनत विदालय धोबनी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा को छात्र छात्रों के बीच प्रोजेक्टर से लाइव दिखाया गया।
इस मौके पर सभी शिक्षक और छात्र  छात्राओं ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया।
परीक्षा पर चर्चा के दौरान मोदी ने अभिभावकों को बच्चों पर दबाव नहीं डालने की बात कही  कहा कि बच्चों को जो बिषय पर रुचि हो उसी पर ध्यान दे तभी वो मन लगाकर पढेगा और देश का नाम रोशन करेगा
इस मौके पर शिक्षक रोहित कुमार,राजिव रंजन,राजिव कुमार, स्माइल अहमद,जया रानी,अंंजु उपाध्याय,शर्मा कुमार,आनंद सिंह ,नेपाली राम ,सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत