खेल से एकता व अनुशासन का विकास होता है DSP शंभू कुमार सिंह

हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पलामू। थाना क्षेत्र के सरसोत पंचायत स्थित पथरा पिकेट पर छ दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला गया। टूर्नामेंट मैच में 10 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच सुल्तानी व पड़रिया के बीच खेला गया। जिसमें सुल्तानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 20 ओवरों में 155 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पड़रिया की टीम ने निर्धारित ओवर में 83 रन ही बना सके। इस तरह से सुल्तानी की टीम 72 रन से विजय हुई। टूर्नामेंट मैच के मुख्य अतिथि छतरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने विजेता टीम को पांच हजार इनाम दिया। जबकि विजेता और उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। टूर्नामेंट आयोजक समिति के अध्यक्ष पथरा ओ पी प्रभारी संजय तिग्गा ने कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं कमेंटेटर की भूमिका विजय कुमार सिंह व फुटुक कुमार सिंह निभा रहे थे। वही खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ीयो को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मौके पर भाजपा नेता सत्येंद्र मेहता, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र मेहता, सुरेश चौधरी, भीष्म नारायण सिंह सहित काफी लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार