एनआरसी और सिएए के खिलाफ दूकान बंद कर मुस्लिम समुदाय किया विरोध, हरिहरगंज
हरिहरगंज पलामू । प्रखंड के मेन बाजार में बुधवार को एनआरसी और सीएए,सीएबी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्वक तरीके से अपनी दुकान बंद कर विरोध किया। जिसमें काफी संख्या में लोगो ने एकजुट होकर मेन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर समीप विरोध किया। एनआरसी और सीएए के विरोध में नारे लगाए। मौके पर फहीम अख्तर ने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून हिंदुस्तान के अमन-चैन को भंग करने का कानून है। यह देश के लिए घातक कानून मना जा रहा है। मो इसरार आलम ने कहा कि एनआरसी व सीएए कानून का विरोध पूरे देश में सभी समुदाय के लोग कर रहे हैं। देश में फौजी रह चुके लोगों का भी नाम एनआरसी से बाहर हो जा रहा है।
no nrc no caa
ReplyDelete