एनआरसी और सिएए के खिलाफ दूकान बंद कर मुस्लिम समुदाय किया विरोध, हरिहरगंज

 हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पलामू । प्रखंड के मेन बाजार में बुधवार को एनआरसी और सीएए,सीएबी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्वक तरीके से अपनी दुकान बंद कर  विरोध किया। जिसमें काफी संख्या में लोगो ने एकजुट होकर मेन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर समीप विरोध किया। एनआरसी और सीएए के विरोध में नारे लगाए। मौके पर फहीम अख्तर ने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून हिंदुस्तान के अमन-चैन को भंग करने का कानून है। यह देश के लिए घातक कानून मना जा रहा है। मो इसरार आलम ने कहा कि एनआरसी व सीएए कानून का विरोध पूरे देश में सभी समुदाय के लोग कर रहे हैं। देश में फौजी रह चुके लोगों का भी नाम एनआरसी से बाहर हो जा रहा है। 
वही मौलाना इफ्तिखार अहमद नूरी ने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून देश विरोधी है। जिसका पुरजोर विरोध करते हैं ,और विरोध तब तक किया जाएगा, जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं ले लेती है। मौके पर फहीम अख्तर, इसरार आलम ,इमरान खान, डायमंड अली ,पप्पू ,ईल्ताफ ,महबूब आलम, बबलू सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार