विद्यालय परिसर मे किया गया पौधा रोपण ,हरिहरगंज
प्रतिनिधि हरिहरगंज. प्रदीप मेहता
प्रखंड के भगत तेंदुआ स्थित एसआरएम चित्रांश पब्लिक स्कूल एवं आइटीआइ कॉलेज में गणतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान के डायरेक्टर अमृता सिन्हा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद 71 वां गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र में हरियाली एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से एसआरएम आइटीआइ कॉलेज के प्रांगण में दर्जनाधिक पौधे लगाए. इस अवसर पर डायरेक्टर अमृता सिन्हा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. यही हमें निस्वार्थ छाया फल और जीने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. इस मौके पर अधिवक्ता विजय सिन्हा, चंदन प्रजापति, जयनंदन कुमार मौर्य, सौरभ कुशवाहा, विनीत कुशवाहा, शशि शर्मा, सत्येंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment